नैनीताल दुष्कर्म मामले में पुलिसकर्मी से मारपीट का वीडियो वायरल, देखें….
- SSP ने कहा, दोषियों पर होगी सख्त कार्यवाही….
उत्तराखण्ड। नैनीताल में नाबालिग से दुष्कर्म मामले में नैनीताल पुलिस ने पुलिसकर्मी के साथ अभद्रता, धक्का मुक्की समेत गाड़ी पड़ाव क्षेत्र में प्रतिष्ठानों में तोड़फोड़ करने वाले उपद्रवियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
देखें वीडियो:-
पुलिस ने 30 अप्रैल की रात कोतवाली समेत अन्य वीडियो फुटेज के आधार पर लोगों की पहचान करनी शुरू कर दी है।
मामले के अनुसार, नैनीताल में धर्म विशेष के 73 वर्षीय बुजुर्ग ने नाबालिग हिन्दू किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद घटना से नाराज़ स्थानीय व हिंदूवादी संगठन के लोगों ने मल्लीताल कोतवाली का घेराव किया था। देर रात आक्रोषित भीड़ ने गाड़ी पड़ाव क्षेत्र में दुकानों में तोड़फोड़ और मारपीट की।
उसी दौरान पुलिसकर्मी द्वारा भीड़ नियंत्रण के दौरान तोड़फोड़ कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज किया गया, भीड़ ने इसका विरोध किया और पुलिसकर्मी के साथ कोतवाली में धक्का मुक्की की। उस दौरान बनाए गए कई वीडियो भी सोशियल मीडिया में वायरल हुए।
अब नैनीताल पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए 30 अज्ञातों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है, साथ ही तोड़फोड़ वाले वीडियो को भी खंगाला जा रहा है और उपद्रवियों कि पहचान की जा रही है।
पुलिसकर्मी के साथ मारपीट का वीडियो वायरल
नैनीताल में एक 12 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना के बाद शहर में गुस्सा और आक्रोश फैल गया है। इस मामले में आरोपी के एक विशेष समुदाय से संबंधित होने के कारण स्थानीय लोगों का गुस्सा और बढ़ गया।
जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने मल्लीताल थाने के बाहर उग्र प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गई, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिख रहा है?
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि: कुछ प्रदर्शनकारी एक पुलिसकर्मी के साथ हाथापाई कर रहे हैं। भीड़ ने पुलिसकर्मी का गिरेबान पकड़कर उसकी वर्दी फाड़ने की कोशिश की।
इस दौरान पुलिसकर्मी किसी तरह खुद को छुड़ाकर भीड़ से बाहर निकलने में सफल हुआ, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने उसे फिर से खींचकर भीड़ में ले जाने की कोशिश की। मौके पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने उसे सुरक्षित निकाल लिया।
पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए और स्थिति पर काबू पाने की कोशिश की। वहीं अब वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस द्वारा इस घटना में शामिल सभी लोगों का चिन्हीकरण और पहचान की जा रही है।