अपराध: खून से लथपथ मिला युवक का शव, क्षेत्र में सनसनी

खून से लथपथ मिला युवक का शव, क्षेत्र में सनसनी

हल्द्वानी। शनिवार रात हल्द्वानी के भीड़भाड़ वाले रेलवे स्टेशन क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई जब ठोकर लाइन के पास एक युवक का शव खून से लथपथ हालत में बरामद हुआ। युवक की गला रेतकर हत्या की आशंका बताई जा रही है।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुँची और जांच में जुट गई है। इस वारदात ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।

घटना की सूचना मिलते ही बनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी टीम सहित मौके पर पहुंचे। कुछ ही देर में एसपी सिटी प्रकाश चंद्र और सीओ सिटी नितिन लोहनी भी वहां पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।

फिलहाल अभी मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस द्वारा आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। और शिनाख्त के प्रयास किया जा रहे हैं।