बड़ी खबर: देहरादून में 13 दिनों में 15 मरीजों में डेंगू पुष्टि। स्वास्थ्य विभाग छिपा रहा आंकड़े

देहरादून में 13 दिनों में 15 मरीजों में डेंगू पुष्टि। स्वास्थ्य विभाग छिपा रहा आंकड़े

देहरादून के श्रीमहंत इन्द्रेश और ग्राफिक एरा अस्पताल के चिकित्सकों ने डेंगू के लक्षण मिलने पर मरीजों की जांच कराई थी। वहीं स्वास्थ्य विभाग डेंगू के आंकड़े छिपा रहा है। मरीज मिलने के बाद भी कोई खास तैयारी नहीं शुरू हुई है।

देहरादून जिले में एक से 13 अप्रैल तक अलग-अलग निजी अस्पतालों में 15 मरीजों में डेंगू वायरस की प्रमाणिक पुष्टि हुई है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग सकते में है।

चिकित्सकों के मुताबिक ये मरीज तेज बुखार और जोड़ों में तेज दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल आए थे। डेंगू की एलाइजा जांच के बाद इन मरीजों में वायरस की पुष्टि हुई है।

दून में अप्रैल महीने में ही डेंगू वायरस के मामले सामने आने से लोग हैरत में हैं। डेंगू से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग की रणनीति बनती इससे पहले ही डेंगू ने दस्तक दे दी।

शहर के श्रीमहंत इंदिरेश और ग्राफिक एरा अस्पताल में 13 दिनों में की गई डेंगू वायरस की कुल एलाइजा जांचों की रिपोर्ट आने के बाद 15 मरीज डेंगू पॉजिटिव मिले

इसमें श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में 13 और ग्राफिक एरा अस्पताल में दो मरीजों में डेंगू की प्रमाणिक पुष्टि हुई है। श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल के मेडिसन विभाग के अध्यक्ष डॉ. नारायण जीत सिंह की मुताबिक डेंगू के समान लक्षण लेकर बड़ी संख्या में मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं।

इसमें पर्वतीय और मैदानी इलाकों से आने वाले मरीज शामिल है। चिकित्सक के मुताबिक डेंगू पीड़ित मरीजों में शुरूआत में तेज बुखार, कमर, जोड़ों व सिर में दर्द, शरीर में लाल चकत्ते, मसूड़ों में खून आना और उल्टी की समस्या देखने को मिल रही है।

स्वास्थ्य विभाग की बेखबरी के बीच दून पहुंचा डेंगू

देहरादून जिले में डेंगू के 15 मामले सामने आने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग बेखबर है। अधिकारियों को तो इस संबंध में जानकारी ही नहीं है। यही कारण है कि डेंगू वायरस से निपटने के लिए अभी तक कोई खास तैयारी भी शुरू नहीं हो पाई है। स्वास्थ्य विभाग की डेंगू वायरस से बेखबरी लोगों को संकट में डाल सकती है।

श्री महंत इन्द्रेश अस्पताल

  • 13 दिनों में डेंगू के कुल एलाइजा टेस्ट -710
  • पॉजिटिव -13

ग्राफिक एरा अस्पताल

  • 12 दिनों में हुए एलाइजा टेस्ट -50
  • पॉजिटिव- 02

पिछले छह वर्षों में देहरादून में डेंगू के आंकड़े

वर्ष केस मौत

2019 4991 06
2020 00 00
2021 126 00
2022 1434 00
2023 1201 13
2024 37 00

बचाव के उपाय

  • घर में फ्रिज और वाटर प्लांट में पानी एकत्रित न होने दें।
  • साफ खाद्य पदार्थों का सेवन करें।
  • ताजे फल खाएं और अधिक से अधिक तरल पदार्थों का सेवन करें।

प्रदेश में डेंगू वायरस की पूर्व की स्थितियों का आकलन कर तैयारी शुरू कर दी गई है। चिकित्सा इकाइयों में इससे निपटने के पर्याप्त इंतजाम किए जा रहे हैं। जहां में भी पूर्व में डेंगू के अधिक मामले देखे गए हैं, उनका सर्वे कराया जाएगा- डॉ आर राजेश कुमार, स्वास्थ्य सचिव।