बिग ब्रेकिंग: तहसीलदारों के ट्रांसफर। देखें लिस्ट….

तहसीलदारों के ट्रांसफर। देखें लिस्ट….

नैनीताल। डीएम नैनीताल वंदना सिंह ने 6 तहसीलदारों के ट्रांसफर कर दिये हैं। एडीएम विवेक राय ने उक्त का आदेश जारी कर दिया है।

रामनगर के तहसीलदार कुलदीप पांडे को लालकुआं का तहसीलदार बनाया गया है। तहसीलदार नैनीताल मनीषा मारकाना को रामनगर का नया तहसीलदार बनाया गया है।

प्रभारी तहसीलदार लालकुआं युगल किशोर पांडे को प्रभारी तहसीलदार नैनीताल बनाया गया है। तहसीलदार हल्द्वानी सचिन कुमार को धारी का तहसीलदार बनाया गया है।

तहसीलदार धारी डॉ. ललित मोहन तिवारी को कालाढूंगी का तहसीलदार बनाया गया है। कालाढूंगी की तहसीलदार मनीषा बिष्ट को हल्द्वानी का तहसीलदार बनाया गया है।