प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद भड़काऊ भाषण का वीडियो वायरल, देखें….
रिपोर्ट- अमित भट्ट
देहरादून। पहाड़ियों पर अमर्यादित टिप्पणी के बाद चौतरफा भारी विरोध का सामने करते हुए वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और उन्हें सेफ एग्जिट भी मिल गया। लेकिन, प्रेमचंद अग्रवाल के स्वयं दिए गए इस्तीफे के बाद भी उनके समर्थक नाराज हैं।
देखें वीडियो:-
प्रेमचंद अग्रवाल ने जब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को इस्तीफा सौंपा तो उनके कुछ समर्थक यमुना कॉलोनी स्थित सरकारी आवास पर एकत्रित हुए। इस दौरान आयोजित बैठक में एक व्यक्ति ने भड़काऊ भाषण भी दिया।
जिसके वायरल वीडियो में कई गंभीर बाते सामने आई हैं। वीडियो में वह व्यक्ति अपने समाज के लोगों को इस्तीफे के विरोध में घंटाघर पर एकत्रित होने और हाथ पकड़कर चेन बनाने का आह्वान कर रहे हैं।
बाजार बंद करने और तमाम अन्य बातों का जिक्र किया जाता है। यहां तक कहा गया कि कॉलेज किसके हैं, सब हमारे लोगों के हैं। एक-एक विधायक जिसकी हिम्मत, औकात नहीं थी, फोन करकर कहते हैं, 50 लाख चाहिए। चुनाव चल रहे हैं और वो कॉलेज वाला 50 लाख भेजता है।
हालांकि, इस बैठक के तत्काल बाद और सोमवार सुबह भी प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने समर्थकों से अपील करते हुए कहा कि वह बाजार बंद न करें। इस्तीफे के बाद विरोध की सुगबुगाहट का असर राजधानी देहरादून में तो नहीं दिखा, लेकिन डोईवाला क्षेत्र में जरूर व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे।
दून में घंटाघर से सटे पलटन बाजार में दुकानें खुली रहीं। वहीं, डोईवाला में प्रतिष्ठान बंद करने के साथ कई व्यापारी धरने। जिसे देखते हुए पूर्व मंत्री और ऋषिकेश क्षेत्र के विधायक प्रेमचंद उनके बीच पहुंचे और धरना समाप्त करने की अपील की। जिसके बाद वह ऋषिकेश के लिए रवाना हो गए।