बड़ी खबर: रायपुर में जनसेवा केंद्र से दो लाख की लूट। जांच में जुटी पुलिस

रायपुर में जनसेवा केंद्र से दो लाख की लूट। जांच में जुटी पुलिस

देहरादून। राजधानी देहरादून के रायपुर थाना इलाके में थाने के निकट बने जन सेवा केंद्र में दिन दहाड़े लूट की वारदात को 3 स्कूटी सवार बदमाश अंजाम देकर फरार हो गए।

सूचना मिलते ही थाना पुलिस और वरिष्ठ अफसर भी मौके पर पहुंचे। यहां CCTV फुटेज के माध्यम से जांच शुरू कर दी गई है।

पीड़ित का दावा है कि स्कूटी पर तीन युवक आए थे, जिन्होंने मास्क लगा रखा था और केंद्र में रखे ढाई लाख रुपए असलहे के दम पर लूटकर फरार हो गए है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

कप्तान अजय सिंह ने घटना को बेहद गंभीरता से लेते अति शीघ्र खुलासे के आदेश दिए है। जानकारी के मुताबिक घटना कर भाग रहे बदमाशों का पीड़ित ने एक व्यक्ति से स्कूटी मांगकर पीछा भी किया।

लेकिन मोहिनी रोड पर एक अन्य बदमाश जो कि बाइक पर था, उसने बदमाशों का पीछा कर रहे स्कूटी सवार को बाइक से टक्कर मार दी। इससे पीड़ित मौके पर ही गिर पड़ा और घायल हो गया है, जिसे की इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।