CM धामी की सुरक्षा में तैनात पांच पुलिसकर्मियों पर बड़ा एक्शन
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर इंटेलिजेंस विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। सचिवालय में बीते दिन हुई इस लापरवाही के बाद एसपी सुरक्षा मंजूनाथ टीसी ने तत्काल कार्रवाई के आदेश जारी किए।
इसके तहत पांच पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को उनकी मूल यूनिट और जनपद में वापस भेज दिया गया है। जिन कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है, उनमें एक उप निरीक्षक और चार आरक्षी रैंक के पुलिस अधिकारी शामिल हैं।
इन सभी को उनकी ड्यूटी से हटाकर उनकी मूल यूनिट में भेज दिया गया है। मुख्यमंत्री की सुरक्षा में हुई यह चूक गंभीर मानी गई है, जिसके बाद इंटेलिजेंस विभाग ने कड़ी कार्रवाई करते हुए जिम्मेदारों पर एक्शन लिया है।