डॉल्फिन इंस्टीटूट में एनुवल वीक सृजन के समापन के साथ 23वें वार्षिकोर्त्सव-उड़ान का रंगारंग आयोजन

डॉल्फिन इंस्टीटूट में एनुवल वीक सृजन के समापन के साथ 23वें वार्षिकोर्त्सव-उड़ान का रंगारंग आयोजन

  • शैक्षिक एवं शिक्षक्षणेत्तर गतिविधियों में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को दिये गये पुरुस्कार।
  • एग्रीकल्बर डिपार्टमेंट को स्पोर्ट्स ट्रॉफी, फिजियोथैरेपी डिपार्टमैन्ट को एकेडमीक्स ट्राफी एग्रीकल्पर डिपार्टमेन्ट को कावरल ट्राफी और एग्रीकल्चर डिपार्टमैन्ट रहा ओवस्माल चैम्पियन।
  • वार्षिकोत्सव में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से छात्र-छात्राओं ने मंत्रमुग्ध किया।

देहरादून। डॉल्फिन (पी०जी०) इन्स्टिट्‌यूट ऑफ बार्यामेडिकल एण्ड नेचुरल साइन्सेज के परिसर में 23वें वार्षिकोत्सव का रंगारंग आयोजन किया गया। इस अवसर पर वार्षिक खेलकूद, शैक्षिक एवं शिक्षणेत्तर गतिविधियों में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने बाले छात्र-छात्राओं को पुरुस्कृत किया गया।

कार्यक्रम में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने छात्र छात्राओं ने अपनी प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर सरथान के परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गया था।

मुख्य अतिथि सचिन सिंह आई०आर०एस० 2010, एडिशनल कमिशनर सेन्ट्रल जी०एस०टी० ने देवी सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। अपने सम्बोधन में श्री सचिन सिंह ने कहा कि, यह बहुत प्रसन्नता का विषय है कि संस्थान छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास पर ध्यान दे रहा है।

उन्होनें छात्र-छात्राओं को सफलता का मूल मूल मंत्र देते हुये कहा कि वे अपनी अभिरूचि के अनुरूप लक्ष्य निर्धारित करें और फिर उसे हासिल करने में अपना सर्वश्व न्योछावर कर दें। उन्होने कहा कि यदि ये 24 घंटे में से अधिकतम समय अपने लक्ष्य को देंगे तो निश्चित ही उसे प्राप्त कर सकते हैं।

विशिष्ट अतिथि हेमवती नन्दन बहुगुना गढ़वाल केन्द्रीय विश्वविद्यालय के फाइनेस कन्ट्रोलर डॉ० सजय ध्यानी ने सभी विजेताओं को बधाई दी और असफल छात्र-छात्राओं से कहा कि वे और अधिक प्रयास करेंगे तो निश्चित रूप से विजयी होंगे।

उन्होनें कहा कि आज भारत वैश्विक चुनौतियों के अनुरूप अपने आप को ढाल रहा है। ऐसे में छात्रों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2000 के तहत अपनी रुचि के हिसाब से किसी भी विषय में पढ़ाई के अधिक अवसर प्राप्त हो रहे है। जिसके सुखद परिणाम भविष्य में देखने को मिलेंगे।

संस्थान की प्राचार्या डॉ० शैलजा पन्त ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होनें संस्थान की वर्ष 2023-2074 की रिपोर्ट प्रस्तुत की। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरूवात गणेश वन्दना के साथ हुई। इसके बाद छात्रा मीरा ने शिवस्तुति प्रस्तुत की।

तत्पश्चात् रामस्तुति, गढ़वाली सास. ग्रुप सांग आरम्भ, राहुल एवम् ग्रुप द्वारा द्वारा सोल्जर डांस, होली आधारित गुजराती डांत, ग्रुप सांग अभी न जाओ, सूर्या एयन शेरप द्वारा फ्री स्टाइल ड्यूट डांस, वेरदर्भ सांग और फैशन शो ने दर्शको को मंत्रमुग्ध कर दिया।

डॉल्फिन स्टूडेन्ट्स वेलफेयर काउंसिल के तत्वावधान में दिनांक 24 फरवरी, 2025 से 01 मार्च 2025 तक आयोजित एनुअल वीक सूजन 2025 में वार्षिक खेलकूद सास्कृतिक और साहित्यिक विधाओं में अन्तर्विभागीय प्रतियोगिताओं के आयोजन किये गये।

इसमें मार्च पास्ट, रंगोली, पेंटिंग, मेहदी, वाद-विवाद (डिन्दी एपम् अंग्रेजी), रेखाचित्रण, ओरिगेगी, फेस पेंटिंग, एक्सारैग्योर स्पीच, कविता, विवण, पोस्टर, कार्टून, नुक्कड नाटक, मोनो एक्टिंग, माइम एक्टिंग, सोलो साग, सोलो डांस (वेस्टर्न) ग्रुप सांग वेस्टर्न ग्रुप डांस, कव्वाली, इंडियन सोलो डांस, इंडियन क्लासिकल सोलो डांस आदि प्रतियोगिताओं के आयोजन किये गये।

वहीं खेलकूद में एथलेटिक ट्रैक एंड फील्ड इवेंट्स टंगऑफ वार, क्रिकेट, फुटबाल, बास्केटबाल, बालीबाल, कबड्डी, खो-खो आदि प्रतियागिताओं में मुकाबले हुये।

वार्षिकोत्सव में शैक्षिक, शिक्षणेत्तर और खेलकूद प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरुस्कृत किया गया।

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर एग्रीकल्बर डिपार्टमेन्ट को स्पोर्टस ट्रॉफी, फिजियोथैरेपी डिपार्टमैन्ट को एकेडमीला ट्राफी, एग्रीकल्यर डिपार्टमैन्ट को कल्चरल ट्राफी और एग्रीकल्चर टिपार्टमेन्ट को ओवरआल चैम्पियन का पुरुस्कार दिया गया।

कार्यक्रम में अन्य बार्षिक पुरुस्कारों की घोषणा की गयी। मुख्य अतिथि सचिन सिंह एवं विशिष्ठ अतिथि डॉ० संजय ध्यानी ने सभी विजेताओं को पुक्तस्कार प्रदान किये। जिनका विवरण इस प्रकार से है-

  • बेस्ट ब्याय ऑफ द ईयर अभिषेक पगारिया, एग्रीकल्वर डिपार्टमेन्ट।
  • बेस्ट गर्ल ऑफ द ईयर दिया चौधरी, बॉटनी डिपार्टमेन्ट।
  • बेस्ट फैकल्टी ऑफ द ईयर डॉ० दीप्ति वारिक हैड फिजियोथैरेपी डिपार्टमेंट।
  • बेस्ट स्टाफ ऑफ द ईयर श्री दिनेश कोली एवं श्रीमती शकुन्तला नेगी।
  • बेस्ट एथलीट ऑफ द ईयर मुजामिल, फिजियोथैरेपी डिपार्टमेन्ट एवं दिया बर्तवाल, फिजियोथेरेपी डिपार्टमेन्ट।
  • ओवर ऑल बेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर आलोक रंजन, एग्रीकल्बर डिपार्टमेन्ट एवं माला डोरा, फिजियोथेरेपी डिपार्टमेन्ट।
  • यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स पार्टिसिपेशन ऑफ द ईयर 04
  • खिलाडी बेस्ट एन०सी०सी० कैडेट ऑफ द ईयर 08
  • स्नातक एवं स्नात्तकोत्तर वि०वि० टापर्स ऑफ द ईयर 19 छात्र-छात्राएं
  • लेनिन लेशराम स्मारक स्कालरशिप ऑफ द ईयर पूर्णिमा राष्णायत बी०एस०सी० एग्रीकल्चर (2020-2024 बैच) रूपये 5000 और प्रमाण पत्र
  • मां बालासुन्दरी महिला स्वरोजगार प्रशिक्षण केन्द्र सुद्धोवाला (डॉल्फिन इंन्स्टिट्यूट द्वारा संचालित)
  • द्वारा प्रशिक्षण के उपरान्त प्रमाण पत्र 27 प्रशिणाधी
  • डॉल्फिन स्टूडेन्ट्स वेलफेयर काउंसिल वोलिंटियर ऑफ द ईयर 30 वॉलिंटियर्स
  • डॉल्फिन स्टूडेन्ट्स वेलफेयर काउंसिल कल्चरल मेंबर्स ऑफ द ईयर 20 कल्चरल मेम्बर्स
  • स्पोर्ट्स कैप्टन ऑफ द ईयर 05 स्पोर्टस कैप्टन

कार्यक्रम में गणमान्य अतिथियों के साथ संस्थान के चेयरमैन अरविन्द गुप्ता, प्राचार्या डॉ० शैलजा पंत, आईक्यू०ए०सी० कोआर्डिनेटर डॉ० श्रुति शर्मा, डीन स्टूडेन्ट्स वेलफेयर विपुल गर्ग, निदेशक वी० केव नागपाल, अतिरिक्त निदेशक सुनील कौल, डीन एकेडमिक्स डॉ० ज्ञानेन्द्र अवस्थी के साथ विभागाध्यक्ष, शिक्षक एवं छात्र-छात्राये उपस्थित थे।