शर्मनाक: पॉलीथिन में लपेटकर नवजात बच्ची को झाड़ियों में छोड़ा, जांच में जुटी पुलिस

पॉलीथिन में लपेटकर नवजात बच्ची को झाड़ियों में छोड़ा, जांच में जुटी पुलिस

बागेश्वर। उत्तराखंड के बागेश्वर जिले से इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 7 दिन की नवजात बच्ची को पॉलिथीन में लपेटकर झाड़ियों में फेंक दिया गया।

यह घटना बागेश्वर के ठाकुर Iद्वारा वार्ड के नरसिंह मंदिर के पास की है, जहां स्थानीय लोगों ने बच्ची के रोने की आवाज सुनी और पुलिस को सूचित किया।

सोमवार दोपहर को सूचना मिलने के बाद कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्ची को सुरक्षित निकाला और उसे तुरंत जिला अस्पताल भेजा। पुलिस और प्रशासन ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है।

डॉक्टर दीपाली ने बताया कि बच्ची की स्थिति फिलहाल स्थिर है और उसे निगरानी में रखा गया है। बच्ची का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। कोतवाल कैलाश सिंह नेगी ने बताया कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।