फिट देहरादून, हेल्दी देहरादून, ड्रग फ्री देहरादून और एक्सीडेंट फ्री देहरादून का संदेश लेकर जागरूकता रैली का आयोजन
देहरादून साइक्लिंग क्लब ने राष्ट्रीय युवा दिवस और स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर एक जागरूकता रैली का आयोजन किया। इस रैली का मुख्य उद्देश्य “फिट देहरादून, हेल्दी देहरादून, ड्रग फ्री देहरादून और एक्सीडेंट फ्री देहरादून” का संदेश जन-जन तक पहुँचाना था।
इस रैली में देहरादून के 67 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिसमें स्कूल, कॉलेज के छात्र, युवा, कामकाजी लोग और सेवानिवृत्त नागरिक शामिल थे। क्लब के संस्थापक सचिव हरि सिमरन सिंह ने कहा कि इस रैली का मुख्य फोकस युवाओं को जंक फूड से बचने, नशे से दूरी बनाने और तेज रफ्तार वाहन चलाने से बचने के लिए प्रेरित करना है।
रैली की शुरुआत से पहले क्लब के सदस्यों और साइकिल चालकों ने स्वामी विवेकानंद जी को पुष्पांजलि अर्पित की और उनके विचारों को साझा किया। इसके बाद “ड्रग फ्री देहरादून” और “एक्सीडेंट फ्री देहरादून” के नारे लगाए गए।
इस रैली को श्री संजीव पांडे और चार छोटे बच्चों ने झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली का मार्ग क्लॉक टावर से शुरू होकर दिलाराम चौक, पैसिफिक मॉल, मसूरी डायवर्जन से होते हुए साईं मंदिर तक रहा। साईं मंदिर पहुंचने पर क्लब ने सभी साइकिल चालकों के लिए एक चाय पार्टी का आयोजन किया।
देहरादून साइक्लिंग क्लब प्रत्येक रविवार को नियमित साइक्लिंग राइड का आयोजन करता है और सभी साइकिल प्रेमियों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करता है।
इस रैली में
1. हरि सिमरन सिंह
2. शुभम कोठारी
3. सिद्दार्थ भाटिया
4. निमिष
5. चांदनी अरोरा
6. अशोक
7. अंकित
8. रीना सेठ
9. तरश सेठी
10. संजीव पांडे
11. शरद
12. रिक्की गोस्वामी
13. तरऐश चौधरी
14. कपिल
15. कंचन
16. अक्षित
17. उत्कृष्ट
18. हरगुण
19. प्रभात
20. प्रीति मॉल
21. अखिल देवर
22. भारत सिंह
23. ऋतिक वर्मा और 44 अन्य साइकिलिस्ट थे