बीच सड़क पर दो लड़कियों में जमकर हाथापाई। देखते रहे लोग
Please Use Headphone
देहरादून की सड़कों पर एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। जहां दो लड़कियां अपने बॉयफ्रेंड को लेकर बीच सड़क पर जोरदार लड़ाई कर रही थीं।
इस लड़ाई में गालियों की बौछार हो रही थी और दोनों लड़कियां एक दूसरे को सड़क पर बुरी तरह पीट रही थीं। गाली-गलौच के बीच दोनों का ध्यान अपने कपड़ों की तरफ भी नहीं था।
कृपया ध्यान दें
वीडियो में आपत्तिजनक भाषा हो सकती है। कृपया हेडफोन का जरूर इस्तेमाल करें…..
लड़कियां किसी एक्स से जुड़े मैसेज को लेकर भिड़ी हुई थीं और अपने प्यार में मिले धोखे पर झगड़ रही थीं। उनके बीच की गाली-गलौच इतनी बढ़ गई थी कि आसपास के लोग बस तमाशा देखते रहे।
कुछ ने केवल मुँह से रोकने की कोशिश की, जबकि कुछ लोग वीडियो बनाते रहे और इस पूरी घटना का मजा लेते हुए लड़ाई के अलग-अलग एंगल्स कैद कर रहे थे।
यहां तक कि एक राहगीर जब यह सब देख नहीं सका, तो बीच में पड़ने की कोशिश की, लेकिन लड़कियों के बीच ये भद्दी गालियों की बौछार वाली लड़ाई इतनी बेहूदा स्तर पर थी कि वह भी उन्हें अलग करने में नाकाम रहा। हदें पार करती लड़कियां लड़ते हुए एक दूसरे को लगातार गालियाँ देती रहीं, और पूरी घटना एक मजाक बनकर रह गई।