सिंचाई खंड पर आरोप लगाने वालों ने ही किया आरोपों का खंडन। पढ़ें….
थराली। बीते दिनों सिंचाई खंड थराली पर ठेकेदारी व्यवसाय से जुड़े लोगों ने अनियमितता, गुणवत्ता और कार्यप्रणाली को लेकर आरोप लगाये थे और उपजिलाधिकारी थराली के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा था।
अब इन आरोपों के जवाब में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ठेकेदारी व्यवसाय से जुड़े लोगों ने ही इन आरोपो को बेबुनियाद बताते हुए इन आरोपों का खंडन किया है।
इन आरोपों को आधारहीन, मनगढंत और राजनीतिक प्रपंच बताते हुए उपजिलाधिकारी थराली अबरार अहमद के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ठेकेदारों ने सिंचाई विभाग पर लगाये गए आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए इसे राजनीति से प्रेरित बताया है।
आरोप लगाया है कि, इन बेबुनियादी आरोप प्रत्यारोपों के चलते बाढ़ सुरक्षा के कार्यों की कार्ययोजना और उनके किर्यान्वयन पर प्रभाव पड़ रहा है। ज्ञापन में इन आरोपों को राजनीतिक षड्यंत्र बताते हुए कार्यवाही की मांग भी स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ठेकेदारों ने की है।
ज्ञापन में थराली की ब्लॉक प्रमुख कविता नेगी, नारायणबगड़ के ब्लॉक प्रमुख यशपाल नेगी, गिरीश जोशी, समेत ग्राम प्रधान चोपता ग्राम प्रधान नैणी, मंजीत कठैत क्षेत्र पंचायत सदस्य और स्थानीय ठेकेदार भगवती पांडे, नैन सिंह खतरी, कमलेश चंदोला, मनोज कुमार, तेजपाल गुसाईं, दर्शन सिंह रावत, रमेश जोशी, लक्ष्मण सिंह आदि के हस्ताक्षर हैं।