स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित है HIMS, प्रवेश प्रक्रिया शुरू

स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित है HIMS, प्रवेश प्रक्रिया शुरू

  • हिमालयन इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, जौलीग्रांट से करें MSC मेडिकल टेक्नोलॉजी (लैबोरेटरी)
  • हेल्थ केयर इंडस्ट्री में प्रोफेशनल की मांग को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने लिया फैसला

डोईवाला। तीन दशकों से जन स्वास्थ्य को समर्पित हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट की विरासत को संजोए हिमालयन इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (HIMS) से अब छात्र-छात्राएं पैरामेडिकल कोर्स मेडिकल टेक्नोलॉजी (लैबोरेटरी) में मास्टर डिग्री कर सकते हैं।

स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (SRHU) के अधीन संचालित पाठ्यक्रम में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

 स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय के एडमिशन सेल में विभिन्न कोर्सों में एडमिशन प्रक्रिया की जानकारी लेते अभिभावक व अभ्यर्थी

स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (SRHU) के कुलसचिव डॉ.मुकेश बिजल्वाण ने बताया जो छात्र-छात्राएं लैब टेक्निशियन के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं, उनके लिए अच्छी खबर है।

छात्र-छात्राओं की लंबे समय से मांग को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने MSC- MLT कोर्स संचालित करने का निर्णय लिया है। इस कोर्स के संचालन के लिए हिमालयन इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (HIMS)  में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

MSC- MLT क्या है ?

MSC- MLT में दो साल का पोस्ट-ग्रेजुएट डिग्री प्रोग्राम है। मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी में मास्टर ऑफ साइंस (M.Sc. MLT) एक स्नातकोत्तर डिग्री प्रोग्राम है जो उन छात्रों के लिए डिज़ाइन किया गया है। जो प्रयोगशाला निदान, परीक्षण और विभिन्न चिकित्सा नमूनों के विश्लेषण में विशेषज्ञता हासिल करना चाहते हैं।

शैक्षणिक योग्यता

  • अभ्यर्थी को बीएससी मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी/ मेडिकल बायोकैमेस्ट्री /मेडिकल लेबोरेटरी साइंस में स्नातक 50 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए।

यहां मिलेगी हेल्प

प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थियों को परेशानी न हो इसके लिए विश्वविद्यालय में एडमिशन सेल की स्थापना की गई है। सभी जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर www.srhu.edu.in (www.srhu.edu.in) पर उपलब्ध है।

इसके अलावा अभ्यर्थी ईमेल [email protected] या 0135-2471159/135, मोबाइल नंबर – 8194009632, 7055309532, 7055309533, 8194009640, टोल फ्री नंबर 18001210266 पर कॉल या SMS से जानकारी ले सकते हैं।