बिग ब्रेकिंग: 118 कनिष्ठ सहायकों को मिला प्रमोशन, बने वरिष्ठ सहायक

118 कनिष्ठ सहायकों को मिला प्रमोशन, बने वरिष्ठ सहायक

नैनीताल। कुमाऊँ मंडल के प्रारंभिक शिक्षा के अंर्तगत शुक्रवार को कनिष्ठ सहायक से वरिष्ठ सहायक के पद पर 118 अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के माध्यम से सुगम एवं दुर्गम के विद्यालय ऑवटित किये गये।

नगर के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के सभागार में अपर निदेशक प्रारंभिक शिक्षा लीलाधर व्यास के निर्देशन से काउंसिलिंग की प्रक्रिया आयोजित हुई।

बताया गया कि, इस प्रक्रिया के तहत 126 अभ्यर्थियों की गोपनीय आख्या मांगी गयी थी। इनमें से 7 अभ्यर्थियों की पदोन्नति पर किन्ही कारणों से विचार नहीं किया गया। जबकि अन्य शेष 119 अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिये आमंत्रित किया गया।

इनमें से 1 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। इस प्रकार शेष सभी 118 कनिष्ठ सहायकों को पदोन्नति दी गयीं और सुगम से दुर्गम क्षेत्रों के विद्यालयों में नयी नियुक्ति दी गयी।