हिमालयन इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के छात्रों का कमाल। क्विज प्रतियोगिता में जीता गोल्ड
- HIMS जौलीग्रांट के रिशू तिवारी, तुषान कुमार व धैर्य मदान को मिली कामयाबी
- उत्तरप्रदेश सहित उत्तराखंड के विभिन्न 42 मेडिकल कॉलेजों की टीम ने किया प्रतिभाग
डोईवाला। हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (HIMS) जौलीग्रांट के छात्रों ने एक बार फिर कमाल कर दिया।
लखनऊ में इंडियन एसोसिएशन ऑफ प्रिवेंटिव एंड सोशल मेडिसिन (EAPSM) की ओर से क्विज प्रतियोगिता का आयजोन किया गया। इसमें एचआईएमएस जौलीग्रांट के रिशू तिवारी, तुषान कुमार व धैर्य मदान ने गोल्ड मेडल जीतकर ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की।
स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (SRHU) के हिमालयन इंस्टीट्यूट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (HIMS) के प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार देवराड़ी ने तीनों विजयी छात्रों को बधाई दी।
कहा कि रिशू तिवारी, तुषान कुमार व धैर्य मदान की यह उपलब्धि गौरवमयी है। सामुदायिक चिकित्सा विभागाध्यक्ष डॉ. एके श्रीवास्तव के दिशा-निर्देशन में छात्रों ने क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।
डॉ. अभय श्रीवास्तव (नोडल अधिकारी) ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य दिवस पर EAPSM की ओर से राममनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज लखनऊ में क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के फाइनल राउंड का आयोजन किया गया था।
इसमें HIMS जौलीग्रांट के छात्र रिशू तिवारी, तुषान कुमार, धैर्य मदान की टीम ने अपने असाधारण ज्ञान और टीम वर्क का प्रदर्शन करते हुए एम्स गोरखपुर और तीन अन्य सरकारी मेडिकल कॉलेजों के प्रतिस्पर्धियों पर जीत हासिल की।
राज्य नोडल अधिकारी डॉ. शैली व्यास ने बताया कि, इस क्विज प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से 42 मेडिकल कॉलेजों ने प्रतिभाग किया था। इसमें प्रारंभिक चरण से लेकर प्री फाइनल और फाइनल राउंड की कड़ी चुनौती को पार कर गोल्ड मेडल हासिल किया।