इधर भारतीय सेना के जवान की दर्दनाक मौत। उधर सेलाकुई क्षेत्र में IRB कांस्टेबल की मृत्यु
चमोली जनपद के देवाल विकास खंड से आई है जहां एक वाहन दुर्घटना में बत्तीस वर्षीय भारतीय सेना के जवान की दर्दनाक मौत हो गई है जिससे जवान के परिवार में कोहराम मच गया है जबकि पूरे क्षेत्र में गहरी शोक की लहर छा गई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात करीब साढ़े नौ बजे के आसपास देवाल-सुयालकोट-मानमती मोटर मार्ग पर रैन एवं गरसूं गांव के बीच एक कार वाहन संख्या UK07FF0499 अनियंत्रित होकर पहाड़ी से नीचे गहरी खाई में गिरकर पिंडर नदी में समा गई।
जिसमें रैन गांव निवासी एवं भारतीय सेना के 14 गढ़वाल राइफल में तैनात 32 वर्षीय जवान प्रमोद सिंह पुत्र महिपाल सिंह बिष्ट की दर्दनाक मौत हो गई।
मृत जवान की पोस्टिंग लद्दाख में बताई जा रही है और वे अभी अवकाश पर अपने घर आए हुए थे लेकिन उनके साथ यह बड़ी अप्रिय घटना घट गई जिससे उनके घर परिवार में मातम छा गया।
बुधवार देर रात को रैन गांव के ग्रामीणों को गांव के पास बड़ी आवाज सुनाई दी तो सभी आवाज की तरफ दोडे तो देखा कि एक कार नीचे पिंडर नदी में समा रखी है।
लोगों ने पहाड़ी से नीचे उतर कर कार को पहचान लिया और लापता जवान को खोजने लगे लेकिन अंधेरा और नदी का पानी मटमैला होने के कारण ग्रामीणों को सफलता नहीं मिली।
ग्रामीणों की सूचना पर देवाल पुलिस,राजस्व विभाग एवं एनडीआरएफ तथा SDRF की कड़ी मशक्कत के बाद जवान का शव कार के नीचे दबा हुआ मिला।
पुलिस और राजस्व प्रशासन ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामे की कार्रवाई करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक जवान अपने पीछे माता पिता, पत्नी,एक डेढ़ वर्षीय बालक तथा भाई को छोड़ गए हैं।
सेलाकुई क्षेत्र में IRB कांस्टेबल की मृत्यु
देर रात देहरादून के सेलाकुई क्षेत्र में हुई एक सड़क दुर्घटना में IRB के कांस्टेबल की मृत्यु हो गयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात रामपुर बडा गोहर से 100 मीटर आगे सेलाकुई की तरफ एक स्कूटी व डम्पर का एक्सीडेन्ट हो गया है।
एक स्कूटी संख्या UK07 AK 3508- व डम्पर ट्रक UK13 CA 0970 का एक्सीडेन्ट हुआ था, जिसमें स्कूटी सवार नवीन राणा गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसको उपचार हेतु ग्राफिक एरा अस्पताल भिजवाया गया। जहां डाक्टरों द्वारा नवीन राणा उपरोक्त को मृत घोषित कर दिया।
नवीन राणा IRB द्वितीय झाझरा में तैनात था उसकी उम्र 32 वर्ष थी। वह मूल रूप से उत्तरकाशी के मोरी अंतर्गत बागी (मोहताड) का रहने वाला था। घटना के सम्बंध मे उच्चाधिकारी गणो व मृतक के परिजनों को सूचना दी गयी।
शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही के शव को परिजनों के सुपुर्द किया गया।