बिग ब्रेकिंग: UKPSC ने इस भर्ती परीक्षा से संबंधित जारी की नई अपडेट। पढ़ें….

UKPSC ने इस भर्ती परीक्षा से संबंधित जारी की नई अपडेट। पढ़ें….

  • राजकीय दुग्ध पर्यवेक्षक एवं गन्ना पर्यवेक्षक परीक्षा-2023 हेतु अभिलेख सत्यापन

UKPSC Latest Update: विज्ञापन सं0- A-3/DR/G.D.S&S.C.S/E-5/2023-24, दिनाँक 14.12.2023 द्वारा राजकीय दुग्ध पर्यवेक्षक एवं गन्ना पर्यवेक्षक परीक्षा-2023 हेतु विज्ञापन प्रकाशित किया गया था।

उक्त विज्ञापन के क्रम में लिखित (वस्तुनिष्ठ) परीक्षा, दिनांक 25 फरवरी, 2024 को आयोजित की गयी है। जिसके क्रम में अनुक्रमांकवार अभिलेख सत्यापन सूची आयोग की वेबसाइट psc.uk.gov.in पर दिनांक 26 अप्रैल, 2024 को प्रकाशित की गयी है।

उक्त सूची में सम्मिलित अभ्यर्थियों का अभिलेख सत्यापन उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग, हरिद्वार, में दिनांक 13 व 14 मई, 2024 को किया जायेगा।

2. अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन-पत्र में किये गये दावों के अनुसार आयोग कार्यालय में निर्धारित तिथि को अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन-पत्र के स्वहस्ताक्षरित प्रिंटआउट व चैकलिस्ट के साथ अनिवार्य शैक्षिक अर्हता, अधिमानी अर्हता, आरक्षण इत्यादि से सम्बन्धित समस्त प्रमाण-पत्रों / अभिलेखों की स्वहस्ताक्षरित छायाप्रतियों का मूल अभिलेखों से सत्यापन उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग सन्निरीक्षा मार्गदर्शिका-2022 एवं मा० आयोग द्वारा लिये गये निर्णयों के आलोक में किया जायेगा।

अभिलेख सत्यापन के पश्चात मा० आयोग द्वारा अनुमोदित अर्ह अभ्यर्थियों को उनकी मेरिट के आधार पर उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग, परीक्षा परिणाम निर्माण प्रक्रिया 2022 (यथा संशोधन) में विहित प्राविधानानुसार कुल पदों के सापेक्ष अंतिम चयन परिणाम घोषित जायेगा।

3. अभिलेख सत्यापन अनुक्रमांकवार दिनांक 13 व 14 मई, 2024 को निम्न कार्यक्रमानुसार किया जाना प्रस्तावित है:-

4. अभिलेख सत्यापन कार्यक्रम के अन्तर्गत अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाइन आवेदन-पत्र में किये गये दावों का उनके मूल अभिलेखों से मिलान किया जायेगा।

इस ज्ञाप के साथ आयोग की वेबसाइट psc.uk.gov.in पर निम्नलिखित प्रपत्र भी उपलब्ध कराये जा रहे हैं, जिन्हें अभ्यर्थी डाउनलोड कर पूर्ण रूप से भरते हुए, चैकलिस्ट के अनुसार अनिवार्य शैक्षिक अर्हता, अधिमानी अर्हता, आरक्षण इत्यादि अभिलेखों की स्वप्रमाणित प्रतिलिपियों के 02 सैट के साथ नियत तिथि एवं समय पर आयोग में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर प्रस्तुत करेंगे-

i. ऑनलाइन आवेदन-पत्र (Online Application Form)

ii. विस्तृत आवेदन-पत्र (Detailed Application Form) प्रमाणीकरण-पत्रक (Attestation Form)

iv. देशना पत्रक (Index Card)

V. चैकलिस्ट (Checklist)

vi. पासपोर्ट साइज के 02 नवीनतम स्वप्रमाणित फोटोग्राफ। (प्रपत्र संख्या-02, 03, 04 के फोटो के अतिरिक्त)

नोटः- अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन आवेदन-पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।

5. यदि अभ्यर्थी अभिलेखों की जांच हेतु नियत तिथि को उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग, हरिद्वार में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित नहीं होते हैं, तो उनको अंतिम चयन परिणाम हेतु विचारित नहीं किया जायेगा।

देखें विज्ञप्ति:-