crimeबिग ब्रेकिंग: छिद्दरवाला के समीप मिला युवती का शव। जांच में जुटी पुलिस May 6, 2024 - by Bright Post छिद्दरवाला के समीप मिला युवती का शव। जांच में जुटी पुलिस देहरादून। सोमवार को छिद्दरवाला क्षेत्रान्तर्गत तीन पानी पुलिया के नीचे एक युवती का शव बरामद हुआ है। पुलिस के अनुसार मृतक युवती की शिनाख्त आरती डबराल पुत्री शिवप्रसाद डबराल (वर्तमान तैनाती कोतवाली नगर देहरादून) निवासी ऋषिकेश के रूप में हुई है। जांच में घटनाक्रम में प्रकाश में आये संदिग्ध अभियुक्त द्वारा भी चीला नहर में कूदकर सुसाइड किया गया है। उसकी पहचान शैलेन्द्र भट्ट के रूप में हुई है। घटना के कारणों की जांच व साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की जा रही है। Post Views: 1,216