Latest Update: अब ऐसे चेक करें अपना EPF स्टेटस। जानें आसान तरीका….

अब ऐसे चेक करें अपना EPF स्टेटस। जानें आसान तरीका….

EPFO Claim Status Check: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन अपने सब्सक्राइबर्स के लिए कुछ नई सुविधा अपने पोर्टल पर लेकर आया है। इसमें आप PF अकाउंट से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

इसके अलावा सब्सक्राइबर और नियोक्ता के योगदान, सरकार द्वारा जमा किए गए ब्याज, खाते के नॉमिनी को जोड़ना आदि के बारे में डिटेल्स भी आप प्राप्त कर सकते हैं।

अगर आप EPF क्लेम स्टेटस को चेक करना चाहते हैं तो आपको कुल तीन तरीके अपनाने होंगे। UAN मेंबर पोर्टल, EPF वेबसाइट और उमंग पोर्टल के जरिए आप EPFO क्लेम स्टेटस को चेक कर सकते हैं।

UAN मेंबर पोर्टल के जरिए ऐसे चेक करें EPF क्लेम स्टेटस

  • इसके लिए आप सबसे पहले UAN मेंबर पोर्टल पर जाएं और अपने UAN नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करें।
  • आगे ऑनलाइन सर्विस टैब पर क्लिक करें।
  • लिस्ट को ड्रॉप डाउन करके ट्रैक क्लेम स्टेटस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप ऑनलाइन विड्रॉल या ट्रांसफर क्लेम स्टेटस को चेक कर सकते हैं।

ऐसे चेक करें EPF क्लेम स्टेटस

  • इसके लिए आप EPFO की आधिकारिक वेबसाइट https://passbook.epfindia.gov.in/MemClaimStatusUAN/ पर क्लिक करें।
  • आगे आपको EPFO पासबुक और क्लेम स्टेटस पेज पर क्लिक करें।
  • फिर UAN, EPFO मेंबर पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करें।
  • आगे क्लेम टैक पर क्लिक करके अपने सभी क्लेम के स्टेटस को चेक कर सकते हैं। इसमें आपको अप्रूव्ड, सेटल और और ई प्रोसेस सभी तरह के स्टेटस दिख जाएंगे।

उमंग ऐप से भी चेक कर सकते हैं स्टेटस

  • सबसे पहले उमंग ऐप ओपन करें।
  • आगे EPFO के विकल्प में जाकर All Services सेक्शन पर क्लिक करें।
  • आगे ट्रैक क्लेम ऑप्शन पर जाकर ‘Employee Centric Services’ टैब पर क्लिक करें।
  • आगे अपना UAN नंबर दर्ज करके क्लिक OTP पर क्लिक करें।
  • आगे OTP दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • फिर आपको सभी तरह के क्लेम दिख जाएंगे।