उत्तराखंड में यहां ग्लेशियर खिसकने से चीन सीमा का रास्ता बंद। 13 गांवों का टूटा संपर्क
उत्तराखंड के सीमांत जिला मुनस्यारी में एक बार फिर प्रकृति का कहर देखने को मिला है। मापांग के पास छिरकानी में ग्लेशियर खिसकने से सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण मुनस्यारी-मिलम मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है।
इससे चीन सीमा पर तैनात जवानों और जोहार घाटी के 13 गांवों के लोगों का संपर्क देश के बाकी हिस्सों से टूट गया है। इन गांवों में रहने वाले लोगों के लिए माइग्रेशन का समय शुरू हो गया है, लेकिन रास्ते बंद होने के कारण उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।