UPI के बाद अब आया PPI, जानिए क्या है PPI और कैसे करेगा काम
PPI Explained: देशभर में UPI से भुगतान करना अब आम बात हो गई है। इसी बीच PPI को लेकर भी खूब चर्चा की जा रही है। RBI द्वारा थर्ड पार्टी UPI ऐप को PPI से लिंक करने का प्रस्ताव भी दिया जा रहा है।
इससे PPI वॉलेट रखने वाले लोगों को UPI पेमेंट करने में और मदद मिलेगी। जानें क्या है PPI और क्या इससे जुड़ा प्रस्ताव?
PPI क्या होता है?
RBI के Payment and Settlement Act, 2005 के अंतर्गत PPIs या Prepaid Payment Instruments ऐसे पेमेंट इंस्ट्रूमेंट होते हैं, जिनमें पहले से डाले गए पैसे के जरिए आप गुड्स या सर्विस खरीदते हैं या फिर फंड, फाइनेंशियल सर्विस या रेमिटेंस ट्रांसफर करते हैं।
अगर सीधे शब्दों मे कहा जाए तो ऐसे पेमेंट एप्स जिसमे वॉलेट या गिफ्ट कार्ड जैसे माध्यमों से डाले गए पैसे के जरिए आप कुछ भी खरीदते या ट्रांसफर करते हैं।
ऐप में वह प्रीपेड अमाउंट रखा जाता है, जो आपके बैंक अकाउंट या डेबिट/क्रेडिट कार्ड या कैश से कटा होता है। PPI कई फॉर्म में हो सकते हैं, जैसे- स्मार्ट कार्ड, वाउचर, पेमेंट वॉलेट, मोबाइल वॉलेट, मैग्नेटिक चिप्स।
PPI कितनी तरह के होते हैं?
- RBI के मुताबिक, देश में PPI तीन सिस्टम के अंतर्गत जारी किए जाते हैं।
Closed System
- इस तरह की पी का इस्तेमाल उन जगहों पर होता है जो उन्हें जारी करते हैं। इसका मतलब है अगर कोई कंपनी अपना पीपीआई देती है तो आप उसके सिस्टम में ही इसका इस्तेमाल कर पाएंगे।
- इस सिस्टम में गिफ्ट कार्ड, वाउचर कूपन जैसी चीज आती हैं। इसके साथ-साथ ऐसे पीपीआई जारी करने के लिए आरबीआई द्वारा अनुमति की जरूरत नहीं होती है।
Semi-Closed System
- इस तरह के पी का इस्तेमाल जारी करने वाली संस्था के अलावा और कुछ भी संस्थाओं में किया जा सकता है।
- जैसे संस्था का दूसरे के साथ कॉन्ट्रैक्ट है तो आप यह इंस्ट्रूमेंट दोनों जगह इस्तेमाल कर सकते हैं।
- लेकिन ऐसे पी आरबीआई की तरफ से अप्रूव्ड बैंकिंग संस्था है या ऑथराइज्ड नॉन बैंकिंग संस्था ही जारी कर सकती हैं।
Open System
- इस सिस्टम में डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड आते हैं। इसके साथ-साथ इन्हें बस आरबीआई की तरफ से अप्रूव्ड बैंक ही जारी कर सकते हैं।
क्या कहता है RBI का प्रस्ताव?
- इस समय पी से UPI भुगतान सिर्फ पीपीआई कार्ड जारी करने वाले की तरफ से दी गई वेबसाइट या मोबाइल ऐप से किया जा सकता है।
- वही रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास का कहना है कि बैंक अकाउंट होल्डर की तरह थर्ड पार्टी के UPI एप के जरिए UPI पेमेंट करने की सुविधा देने का प्रस्ताव है।
कैश डिपॉजिट पर फैसला
- रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया जल्दी ही UPI के जरिए कैश जमा करने वाली मशीन में पैसा जमा की सुविधा देगा।
- इस समय कैश जमा करने की मशीन में पैसा जमा करने के लिए डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करना पड़ता है।