UKPSC ने इस भर्ती परीक्षा के संबंध में जारी की नई अपडेट। पढ़ें….
UKPSC LATEST UPDATE: उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा प्रकाशित विज्ञापन संख्या : A-3/DE(Principal) (मा०शि०) / S-1/2024, दिनांक 11 मार्च, 2024 के माध्यम से विज्ञापित प्रधानाचार्य / प्रधानाचार्या, रा०३०का०/रा०बा०इ०का० सीमित विभागीय परीक्षा- 2024 हेतु पात्र अभ्यर्थियों से दिनांक 14 मार्च, 2024 से 03 अप्रैल 2024 तक ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं।
उक्त विज्ञापन के संबंध में अभ्यर्थियों द्वारा प्रेषित प्रत्यावेदनों पर मा० आयोग द्वारा लिए गए निर्णय के कम में अनिवार्य शैक्षिक अर्हता स्नातकोत्तर के अन्तर्गत M.Ed. (Master of Education) की उपाधि धारित करने वाले अभ्यर्थियों को प्रश्नगत विज्ञापन के सापेक्ष ऑनलाइन आवेदन किए जाने की अनुमति प्रदान की जाती है।
उक्त के दृष्टिगत प्रधानाचार्य / प्रधानाचार्या, रा०३०का०/रा०बा०३०का० सीमित विभागीय परीक्षा- 2024 हेतु सभी अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि तथा ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि दिनांक 09 अप्रैल, 2024 (रात्रि 11:59:59 बजे तक) तक विस्तारित की जाती है।
2. उक्त के अतिरिक्त विज्ञापन के अतिमहत्वपूर्ण निर्देशों के बिन्दु संख्या 8 के अनुसार ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 09.04.2024 तक आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को अंतिम अवसर प्रदान करने के लिए ऑनलाइन आवेदन में की गई प्रविष्टियों में संशोधन / परिवर्तन (Edit/Correction) किए जाने हेतु केवल एक बार के लिए आयोग की वेबसाइट psc.uk.gov.in पर online edit window लिंक दिनांक
15.04.2024 से 24.04.2024 (रात्रि 11:59:59 बजे तक) खोला जाएगा। अभ्यर्थी विस्तृत जानकारी हेतु आयोग की वेबसाइट पर प्रसारित विस्तृत विज्ञप्ति का अवलोकन करें। विज्ञापन की अन्य शर्तें एवं नियम यथावत रहेंगे।
देखें विज्ञप्ति:-