UKSSSC ने इस भर्ती परीक्षा से संबंधित जारी की नई अपडेट। पढ़ें….
UKSSSC LATEST UPDATE: आयोग के विज्ञापन संख्या-37/उ०अ० से०च०आ०/2021 दिनांक 24 अगस्त, 2021 के द्वारा विज्ञापित वाहन चालक/प्रवर्तन चालक/डिस्पैच राइडर के कुल 174 रिक्त पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा दिनांक 12 जून, 2022 को प्रातः 10.00 से 11.00 बजे तक आयोजित की गई।
उक्त लिखित परीक्षा के आधार पर आयोग की विज्ञप्ति संख्या-213 दिनांक 05-12-2023 द्वारा वाहन चालन परीक्षा हेतु चयनित अभ्यर्थियों की औपबन्धिक श्रेष्टता सूची जारी की गई तथा आयोग की विज्ञप्ति संख्या-216 दिनांक 11-12-2023 द्वारा चयनित अभ्यर्थियों की दिनांक 18 दिसम्बर, 2023 से 27 जनवरी, 2024 तक आई०डी०टी०आर० झाझरा, (देहरादून) में वाहन चालन परीक्षा सम्पादित की गई।
लिखित परीक्षा एवं वाहन चालन परीक्षा के आधार पर मा० आयोग द्वारा लिए गये निर्णय के अनुक्रम रिक्त पदों के सापेक्ष निर्धारित अनुपात में श्रेष्ठताक्रम में अर्ह 242 अभ्यर्थियों की अभिलेख सत्यापन हेतु औपबन्धिक श्रेष्ठता सूची आयोग की वैबसाइट पर प्रर्दशित की गई है।
चयनित अभ्यर्थियों के अभिलेख सत्यापन हेतु निर्धारित तिथि व समय की जानकारी शीघ्र ही आयोग की वेबसाइट के माध्यम से प्रसारित की जायेंगी।
उक्त के अतिरिक्त यह भी अवगत कराना है कि, आयोग द्वारा माध्यमिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत सहायक अध्यापक एल०टी० की दिनांक 08-08-2021 की लिखित परीक्षा के आधार पर 60 प्रतिशत (सीधी भर्ती) एवं 10 प्रतिशत (विभागीय लिखित परीक्षा) के अन्तर्गत सामान्य व महिला शाखा के अवशेष पदों के सापेक्ष मा० आयोग के निर्णय के अनुक्रम में हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, गणित, विज्ञान, सामान्य, व्यायाम, एवं वाणिज्य विषय में कुल विज्ञापित पदों के सापेक्ष निर्धारित मानकानुसार चयनित अभ्यर्थियों की अभिलेख सत्यापन हेतु औपबन्धिक श्रेष्ठता सूची आयोग की विज्ञप्ति संख्या-622 दिनांक 17 जनवरी, 2024 एवं 16 फरवरी, 2024 को अभिलेख सत्यापन हेतु जारी की गई, जिनका दिनांक 21 से 23 फरवरी, 2024 तक अभिलेख सत्यापन किया गया।
अतः सहायक अध्यापक एल०टी० के विभिन्न विषयों की अवशेष पदों के सापेक्ष सहायक अध्यापक एल०टी० 60 प्रतिशत (सीधी भर्ती) एवं 10 प्रतिशत (विभागीय लिखित परीक्षा) के अन्तर्गत अभिलेख सत्यापन के उपरान्त श्रेष्ठताक्रम में विभाग को प्रेषित किए जाने हेतु विषयवार अर्ह अभ्यर्थियों की औपबन्धिक श्रेष्ठता सूची आयोग की वेबसाईट www.sssc.uk.gov.in पर अभ्यर्थियों के सुलभ संदर्भ हेतु प्रकाशित की गई है।