अपडेट: अब इन नामों से जाने जाएंगे फार्मासिस्ट और चीफ फार्मासिस्ट

अब इन नामों से जाने जाएंगे फार्मासिस्ट और चीफ फार्मासिस्ट

देहरादून। सरकारी अस्पतालों में कार्यरत फार्मासिस्ट को अब फार्मेसी अधिकारी और चीफ फार्मासिस्ट को मुख्य फार्मेसी अधिकारी के पदनाम से जाना जाएगा। फार्मासिस्टों की वर्षों पुरानी मांग को मानते हुए शासन ने पदनाम परिवर्तन संबंधी स्वीकृति दे दी है। इस संबंध में शासनादेश भी जारी कर दिया गया है।

डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन पिछले कई वर्षों से फार्मेसी संवर्ग के पदनाम परिवर्तन की मांग उठा रहा था। शासन की अपर सचिव अमनदीप कौर के हस्ताक्षरों से जारी

चीफ फार्मासिस्ट को मिला मुख्य फार्मेसी अधिकारी का पदनाम

शासनादेश के तहत अब फार्मासिस्ट को फार्मेसी अधिकारी, चीफ फार्मासिस्ट को मुख्य फार्मेसी अधिकारी, प्रभारी अधिकारी (फार्मेसी) को प्रमुख जिला फार्मेसी अधिकारी के नाम से जाना जाएगा, जबकि उपनिदेशक फार्मेसी का पदनाम यही रहेगा।

शासनादेश में कहा गया है कि पदनाम परिवर्तन के आधार पर संबंधित कर्मचारी उच्चतर वेतनमान की मांग नहीं करेंगे।