बड़ी खबर: कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर 11 राज्यों में अलर्ट

कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर 11 राज्यों में अलर्ट

नई दिल्ली। देश में बीते पांच सप्ताह से कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों में नया उप स्वरूप जेएन. 1 पाया जा रहा है, लेकिन अब इसके प्रसार में वृद्धि हुई है।

बीते एक सप्ताह में जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए आए मरीजों के सभी सैंपल में यह नया उप स्वरूप मिला है, जो वर्तमान में दुनिया के 40 से अधिक देशों में संक्रमण को बढ़ावा दे रहा है।

साथ ही देश के 11 राज्यों में कोरोना बढ़ रहा है। भारत के जोनोमिक्स कंसोर्टियम यानी इन्साकाँग ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को सौंपी रिपोर्ट में बताया कि पिछले महीने नवंबर में जीनोम सीक्वेंस के दौरान देश के पहले चार जेएन.1 संक्रमित मामले सामने आए।

लेकिन इस महीने 17 मरीजों में यह स्वरूप पाया गया। कुल आठ सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग में सभी जेएन. 1 से संक्रमित मिले, जबकि इससे पहले के सप्ताह में 20 फीसदी और 50 फीसदी सैंपल में यह पाया गया।