Weather Update: प्रदेश में कल से मौसम बदलेगा करवट। कई जिलों में बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान जारी

प्रदेश में कल से मौसम बदलेगा करवट। कई जिलों में बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान जारी

Weather Update: उत्तराखंड में 22 दिसंबर से मौसम बदलेगा। मौसम विभाग ने शुक्रवार से कई जिलों में बारिश एवं बर्फबारी का पूर्वानुमान जारी किया है। गुरुवार को मौसम शुष्क रहेगा।

मौसम केंद्र के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि, 22 और 23 दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखाई देने की संभावना है। 22 को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर में हल्की बारिश होने की संभावना है।
वहीं, 23 दिसंबर को हरिद्वार, बागेश्वर, पिथौरागढ़, पौड़ी, देहरादून, टिहरी, रुद्रप्रयाग, चमोली, दिन का पारा भी गिरा, उत्तराखंड के शहरों में दिन में भी तापमान में कमी दर्ज की गई है।
दून में जहां दिन का तापमान 23 डिग्री से ऊपर चल रहा था वहीं बुधवार को यह 21.8 डिग्री दर्ज किया गया। पंतनगर में 4.4, मुक्तेश्वर में 4.5, नई टिहरी में 5.4 न्यूनतम तापमान रहा।

 

उत्तरकाशी में बारिश हो सकती है। 22 और 23 दिसंबर को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ के तीन हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है।