देहरादून में पांच दिन डायवर्ट रहेंगे रूट। जानिए क्यों?…. पढ़ें पूरा प्लान
देहरादून। नौ दिसंबर को होने वाली पासिंग आउट परेड के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। पीओपी के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी।
ग्रेजुएशन सेरेमनी में आर्मी कैडेट कॉलेज विंग के कैडेटों को जेएनयू की डिग्री दी जाएगी।भारतीय सैन्य अकादमी में पासिंग आउट परेड आगामी नौ दिसंबर को आयोजित होगी। पीओपी के लिए आईएमए ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
मुख्य परेड के पहले एसीसी ग्रेजुएशन सेरेमनी, कमांडेंट परेड और अवार्ड सेरेमनी, मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले किया जाएगा।पीआरओ आईएमए ले. कर्नल ईशा ठकराल ने बताया कि नौ दिसंबर को होने वाली पासिंग आउट परेड के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। पीओपी के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी।
ग्रेजुएशन सेरेमनी में आर्मी कैडेट कॉलेज विंग के कैडेटों को जेएनयू की डिग्री दी जाएगी।उसके बाद एसीसी विंग के यह कैडेट अकादमी का हिस्सा बनेंगे। इसके बाद सात दिसंबर को कमांडेंड परेड व अवार्ड सेरेमनी और आठ दिसंबर को मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले का आयोजन किया जाएगा।
पांच दिन डायवर्ट रहेंगे रूट
IMA की पासिंग आउट परेड के मद्देनजर पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान जारी किया है। यह डायवर्जन परेड से पहले रिहर्सल के दिनों में भी जारी रहेगा। मुख्य परेड और रिहर्सल के समय IMA की ओर मार्ग जीरो जोन रहेगा।
इस तरफ कोई भी वाहन नहीं आएगा। विभिन्न स्थानों पर पुलिस ने ड्यूटी लगा दी है। एसपी ट्रैफिक सर्वेश पंवार ने लोगों से इस दौरान वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने की अपील की है।
इन तिथियों में रहेगा डायवर्जन
- 1 दिसंबर : शाम चार बजे से रात आठ बजे तक।
- 2 दिसंबर : सुबह छह बजे से साढ़े 11 बजे तक।
- 5 दिसंबर : सुबह छह बजे से साढ़े 11 बजे तक।
- 7 दिसंबर : सुबह छह बजे से दोपहर 12 बजे तक।
- 8 दिसंबर : दोपहर दो बजे से रात नौ बजे तक।
- 9 दिसंबर : सुबह पांच बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक।
ये रहेगा डायवर्जन
- परेड के दौरान आईएमए की ओर कोई भी वाहन नहीं जाएगा और आईएमए की तरफ जीरो जोन रहेगा।
- बल्लूपुर से प्रेमनगर की ओर जाने वाले यातायात को रांघडवाला तिराहा से मीठी बेरी होते हुए प्रेमनगर भेजा जाएगा।
- प्रेमनगर से शहर की ओर आने वाले यातायात को प्रेमनगर चौक से दरू चौक / मीठी बेरी होते हुए शिमला बाईपास रोड से निरंजनपुर मंडी से शहर की ओर भेजा किया जाएगा।
- सेलाकुई / भाऊवाला से आने वाले सभी वाहनों को धूलकोट तिराहे से सिंघनीवाला होते हुए नया गांव से शहर की ओर भेजा जाएगा।
- देहरादून से विकासनगर की ओर जाने वाले भारी वाहनों को शिमला बाईपास से डायवर्ट कर विकासनगर धर्मावाला की तरफ भेजा जाएगा