बड़ी कामयाबी: रिलायंस ज्वैलर्स में दिनदहाड़े हुई करोड़ों के गहनों की लूट कांड में शामिल अखिलेश गिरफ्तार

रिलायंस ज्वैलर्स में दिनदहाड़े हुई करोड़ों के गहनों की लूट कांड में शामिल अखिलेश गिरफ्तार

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में दिनदहाड़े रिलायंस ज्वैलर्स में दिनदहाड़े हुए करोड़ों के गहनों की लूट कांड में शामिल अभियुक्त अखिलेश को दून पुलिस ने अलग-अलग राज्य में एकसाथ ताबड़तोड़ दबिशें देते हुए अरेस्ट कर लिया है।

बदमाशों को पकड़ने के लिए दून पुलिस का ऑपरेशन फाइव।

घटना में शामिल आरोपी अभिषेक उर्फ अखिलेश उर्फ गाँधी अरेस्ट।

दून पुलिस को फिर बड़ी सफलता एक अरेस्ट, अब 4 मुख्य बदमाशों की तलाश में पुलिस।

बिहार में छठ पूजा के कारण दबिश और कार्यवाही में हुआ विलंब।

देर रात संदिग्ध टारगेट की सूचना एक इलाके में होने पर टीम द्वारा करीब 20 घंटे तक डाला था बाहरी कॉर्डन।।

एसएसपी ने मुश्किल घड़ी में और कठिन परिस्थिति में टीम को कार्य करते देख पहुंचे वैशाली बिहार।

बिहार के सुदूर इलाके में एक hideout में दून पुलिस की रेड।

मुख्य लुटेरे को दून पुलिस ने कई संदिग्धों के साथ लिया हिरासत में, गोपनीय स्थान पर ले जाकर की जा रही है पूछताछ।

बिहार में आधा दर्जन स्थानों (पटना, हाजीपुर, वैशाली, मोतिहारी,जहानाबाद,सीतामढ़ी, मुज्जफरपुर ) पर पुलिस की एक साथ दबिश।।

कलकत्ता और रांची में भी टीमों की देर रात से दबिश जारी।

घटना की फाइनेंशियल फंडिंग से जुड़े लोग भी आए रडार पर।

टेलीग्राम, सिग्नल , वर्चुअल नंबर्स, इंटरनेशनल नंबर्स से गैंग और सदस्य जुड़े थे।

रायगंज (पश्चिम बंगाल) के रिलाइंस ज्वैलरी शोरूम में 30 करोड़ की डकैती में भी थी अभियुक्त की अहम भूमिका।

पश्चिम बंगाल पुलिस को रायगंज की घटना में शामिल अभियुक्तों की भी दी गई जानकारी।

आपको बताते चलें उत्तराखंड स्थापना दिवस के दिन देहरादून में एक ओर जहां राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई थी, वहीं इसी बीच बदमाशों ने देहरादून पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया था।

दरअसल देहरादून के राजपुर रोड पर रिलायंस ज्वेलर्स में बदमाशों ने धावा बोलते हुए फिल्मी स्टाइल में करोड़ों की लूट की वारदात को अंजाम दे डाला था।

खबर अपडेट हो रही है