उत्तरकाशी में आज फिर भूकंप से डोली धरती। 3.2 नापी गई तीव्रता
उत्तराखंड के जनपद उत्तरकाशी में एक बार भूकंप के झटकों ने यहां के वासियों की नींद उड़ाई है। भूकंप के झटके गुरुवार सुबह 3:49 पर भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.2 नापी गई।
जनपद में बड़कोट, पुरोला, मोरी, नौगांव सहित आसपास के क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए। फिलहाल किसी तरह का कोई जान माल का नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
यमुना घाटी के ज्यादातर क्षेत्रों में महसूस हुए भूकंप के झटके। सुबह 3 बजकर 49 मिनट में महसूस हुए भूकंप के झटके। रिएक्टर स्केल पैमाने पर 3.2 पर थे भूकंप की तीव्रता। आपदा प्रबंधन द्वारा मिली जानकारी अनुसार कोई नुकसान की सूचना नही।
आपको बताते चलें परसों यानी मंगलवार दोपहर को 2.51 पर आए भूकंप के तेज़ झटकों के बाद दहशत में लोग दफ्तर और घरों से बाहर निकल आये थे। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मॉलोजी के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी गई थी।
जिसका केंद्र नेपाल के दिपायल से 38 किलोमीटर दूर जमीन के अंदर पांच किलोमीटर गहराई में था। झटके उत्तराखंड के अलावा यूपी-दिल्ली समेत कई राज्यों में महसूस किए गए थे।