प्राथमिक विद्यालय में मौत के मुंह में पढ़ रहे बच्चे। खस्ताहाल बिल्डिंग, छत का गिरता प्लास्टर
रिपोर्ट- गुडडू सिंह ठठोला
नैनीताल। उत्तराखंड के डोईवाला में मौत के मुंह में बच्चे पढ़ रहे हैं। जी हां, डोईवाला के बुल्लावाला गांव प्राथमिक विद्यालय गांधी ग्राम में खस्ताहाल बिल्डिंग के बाहर बैठकर बच्चे पढ़ रहे हैं।
जिसे लोग शिक्षा का मंदिर कहते है, वही मंदिर आज बंजर स्थिति में तब्दील होते जा रहा है। छत का प्लास्टर नीचे गिर रहा है, प्लास्टर गिरने से रूम में बैठे बच्चों को कितना खतरा है आप देख सकते हैं।
हालांकि, सरकार द्वारा इस स्कूल के लिए पिछले सत्र में बजट पारित किया गया था। लेकिन विभाग की लापरवाही के चलते इस बिल्डिंग के ध्वस्तीकरण के आदेश समय पर नहीं दिए गए, जिस वजह से पैसा मार्च में समाप्त होने पर लेफ्स हो गया।