बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर आया मलवा। आवाजाही ठप, मार्ग खोलने में जुटा BRO
चमोली बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कही जगहों पर आया मलवा। बद्रीनाथ हाईवे छिनका के पास भी हुआ बंद। लगातार हो रही बारिश के बाद बंद हुआ मार्ग। मार्ग को खोलने का काम जारी। हाथी पर्वत और लामबगड़ के पास भी आया मलवा। बीआरओ मार्ग खोलने में जुटी।
देखें वीडियो:-