Weather Alert: बिपोर्जॉय को लेकर उत्तराखंड में येलो अलर्ट जारी। सीएम धामी बोले…..

बिपोर्जॉय को लेकर उत्तराखंड में येलो अलर्ट जारी। सीएम धामी बोले…..

Weather Alert: उत्तराखंड के ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना हुआ है और भीषण गर्मी बेहाल कर रही है। पहाड़ी क्षेत्रों में कहीं-कहीं आंशिक बादलों के बीच हल्की वर्षा भी हो रही है।

वहीं चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का आज से उत्तराखंड में भी असर दिख सकता है। मौसम विभाग ने प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में आंधी और भारी बारिश की आशंका जताई है।

वहीं उत्तराखंड में इस वक्त चारधाम यात्रा चल रही है, उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान मे IMD अलर्ट के बाद यात्रियों से अपील की है कि, यात्रा पर जाने से पहले मौसम का अपडेट जरूर ले।

वहीं मौसम विभाग का भी कहना है कि, 50 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। साथ ही बिपरजॉय को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया है।

वहीं उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चक्रवाती तूफान बिपरजॉय को लेकर कहा है कि, मौसम विभाग की चेतावनी को ध्यान में रखकर एतिहात बरत रहे है।

पहले भी मौसम के खराब होने पर यात्रियों से अपील की गई थी कि, यात्रा रोक दें। सीएम धामी ने एक बार फिर से यह अपील की है कि, मौसम की पूर्व जानकारी लेने के बाद ही अपनी यात्रा प्रारंभ करें।