मौसम का कहर। आकाशीय बिजली गिरने से 26 बकरियों की दर्दनाक मौत, देखें वीडियो….
उत्तराखंड। मौसम विभाग की चेतवानी सच साबित हुई।
उत्त्तरकाशी जनपद अंतर्गत कामर के जंगल में आकाशीय बिजली गिरने से 26 बकरियों की दर्दनाक मौत हो गयी है।
देखें वीडियो:-
महेंद्र सिंह कि 19 बकरियां तथा हुकम सिंह की दो बकरियां एवं नारायण सिंह की 5 बकरियों की मृत्यु होनी बताए गई है। कल प्रातः वुधवार को राजस्व टीम तथा पशुपालन विभाग की टीम मौके के लिए रवाना होगी।
उत्तराखंड में मंगलवार को दोपहर बाद मौसम ने करवट बदली। बागेश्वर, उत्तरकाशी और टिहरी में झमाझम बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई।
उत्तरकाशी में महेंद्र सिंह की 19 बकरियों, हुकम सिंह की दो और नारायण सिंह की पांच बकरियों की जंगल में बिजली गिरने से मौत हो गई। वहीं, मैदानी इलाकों में आज भी गर्मी से लोग बेहाल रहे।
उधर, मौसम विभाग ने बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। जबकि, 24 और 25 मई को बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज कहीं-कहीं बारिश व तेज गर्जना, बिजली चमकने के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलेंगी।
जबकि, अगले दो दिन प्रदेश में कहीं-कहीं ओलावृष्टि, झक्कड़ और गर्जना के साथ बिजली चमकने की आशंका है।