अपराध: लापता युवक का शव बरामद। क्षेत्र में सनसनी

लापता युवक का शव बरामद। क्षेत्र में सनसनी

उत्तराखंड। उधम सिंह नगर जिले के किच्छा में 10 दिनों से लापता युवक का शव बरामद होने से सनसनी फैल गई। किच्छा पुलिस ने दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर उनकी निशानदेही पर नाले से शव को बरामद कर लिया।

लापता युवक विश्वजीत विगत 5 मई से लापता चल रहा था। युवक का शव बरामद होने के बाद परिजनों ने जोरदार हंगामा करते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

विश्वजीत की हत्या किए जाने का पूरा मामला महिला से प्रेम प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा है। जानकारी के अनुसार किच्छा के सुभाष कॉलोनी निवासी विश्वजीत विगत 5 मई को अपने दो दोस्तों के साथ रोजगार के सिलसिले में मोटर साइकिल से हल्द्वानी गया था, 2 दिन बाद विश्वजीत के दोनों दोस्त घर वापस लौट आए, लेकिन विश्वजीत का कोई सुराग नहीं लगा।

परिजनों द्वारा विश्वजीत की गुमशुदगी दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी, 8 जून को विश्वजीत की मोटर साइकिल को यूपी के बरेली जिला अंतर्गत बहेड़ी पुलिस ने लावारिस हालत से में बरामद कर लिया। बाइक बरामद होने के बाद पुलिस ने कई टीम लगाकर युवक की तलाश शुरू कर दी।

परिजनों द्वारा विश्वजीत के दोस्तों पर हत्या की आशंका जताए जाने के बाद पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया। युवकों की निशानदेही पर पुलिस ने विश्वजीत के शव को किच्छा कोतवाली अंतर्गत ग्राम आजाद नगर स्थित एक नाले से बरामद कर लिया।

आरोपियों ने विश्वजीत की हत्या के बाद शव को बड़े पत्थर को बांधकर नाले में डाल दिया था। विश्वजीत का शव बरामद होने के बाद परिजन आक्रोशित हो गए। सैकड़ों लोगों ने हत्या आरोपियों के घर पर धावा बोल दिया।

कोतवाली निरीक्षक धीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सूझबूझ का परिचय देते हुए परिजनों को शांत कराते हुए आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया।

कोतवाली पुलिस का कहना है कि, हत्या में शामिल सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और जल्द ही हत्या के कारणों का खुलासा किया जाएगा।