गजब: यहाँ स्कूल के समय पर नशे की हालत में सोया मिला शिक्षक। पद से हटाया

यहाँ स्कूल के समय पर नशे की हालत में सोया मिला शिक्षक। पद से हटाया

चमोली। विद्यार्थी का भविष्य उसके शिक्षक के हाथों में होता है। लेकिन जब शिक्षक ही अपने जिम्मेदारियों से विमुख हो जाए तो विद्यार्थियों का भविष्य अंधकार में लटक जाता है। ऐसा ही एक मामला उत्तराखंड में चमोली जिले के नंदानगर का है।

जहां एक शिक्षक स्कूल के समय पर अपने आवास पर नशे के हालत में सोया मिला। मामला चमोली जिले के विकासखंड नंदानगर के स्कूल का है। जहां एक ही शिक्षक कार्यरत है।

दरअसल, समय से स्कूल ना आने पर अभिभावक और ग्रामीण शिक्षक के आवास पर जा पहुंचे, जहां उन्हें शिक्षक नशे की हालत में सोया मिला।

ग्रामीण के एक व्यक्ति ने मामले की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी जानकारी खंड शिक्षा अधिकारी को दी। मामले का संज्ञान लेते हुए खंड शिक्षा अधिकारी ने आरोपी शिक्षक को फौरन पद से हटाकर दूसरे स्कूल के शिक्षक को वहां तैनात कर दिया।

साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों को मामले की रिपोर्ट भेजी जा रही है। पूरे मामले में ग्रामीणों का कहना है कि प्राथमिक स्कूल का शिक्षक कई दिनों से शराब पीकर नशे की हालत में स्कूल आ रहा था। इसको लेकर कई बार उसे समझाया गया लेकिन वह नहीं माना।

बीते सोमवार को जब ग्रामीण के लोग स्कूल पहुंचे तो उन्हें स्कूल में बच्चे लड़ते झगड़ते व खेल खुद करते मिले। पता चला कि जब शिक्षक स्कूल नहीं आया तो ग्रामीण उसके आवास पर जा पहुंचे।

उन्होंने दावा करते हुए कहा कि उन्हें शिक्षक नशे की हालत में सोया मिला। ग्रामीणों द्वारा शिक्षक को खूब खरी-खोटी सुनाई गई जिसके बाद शिक्षक नशे के हालत में ही स्कूल पहुंच गया।

खंड शिक्षा अधिकारी को वायरल वीडियो और शिकायत मिलते ही टीम को स्कूल में निरीक्षण के लिए भेजा, जहां टीम को निरीक्षण के दौरान शिक्षक नशे की हालत में मिला।

खंड शिक्षा अधिकारी पंकज कुमार उप्रेती का कहना है कि नशे में मिले शिक्षक का मेडिकल कराया गया है। अग्रिम कार्रवाई के लिए जांच रिपोर्ट जिला प्राथमिक शिक्षा अधिकारी को भेजी जा रही है।

बताया कि, शिक्षक के विध्यालय के समय शराब नशे में अपने कमरे में पाये जाने की घटना की स्थलीय जांच रिपोर्ट को उच्चाधिकारियों को भेजा जाएगा। विद्यालय में फिलहाल दूसरे शिक्षक की व्यवस्था कर दी गई है।