ब्रेकिंग: निजी स्कूलों के बच्चों की फीस प्रतिपूर्ति के लिए RTE का मोटा बजट जारी। पढें पूरी खबर….

निजी स्कूलों के बच्चों की फीस प्रतिपूर्ति के लिए RTE का मोटा बजट जारी। पढें पूरी खबर….

देहरादून। निजी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों की फीस प्रतिपूर्ति के लिए शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत समग्र शिक्षा की ओर से एक अरब 36 करोड़ से अधिक धनराशि जारी की गई है। जारी धनराशि राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा प्रदेश के सभी 13 जिलों को उपलब्ध करा दी गई है।

अपर राज्य परियोजना के निर्देशक डॉ. मुकुल कुमार सती की ओर से जारी निर्देश में कहा कि, सभी 13 जिलों को वित्तीय वर्ष 2022–23 के लिए उपलब्ध कराई गई है।

बच्चों को प्रतिपूर्ति की धनराशि उनके स्कूल में अध्ययनरत अवधि के लिए अवमुक्त की जाएगी। डॉ मुकुल कुमार ने आदेश देते हुए कहा कि, यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि, किसी बच्चे और स्कूल को प्रतिपूर्ति का दोहरा भुगतान ना हो।

इसी धनराशि से बच्चों के लिए मुफ्त पाठ्य पुस्तकों, मुफ्त ड्रेस और मिड डे मील उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही उनका कहना है कि, विभिन्न स्तरों पर की गई जांच एवं शिकायतों के अनुसार प्रतिपूर्ति बच्चों को समय पर उपलब्ध नहीं हो पा रही है, बच्चों की प्रतिपूर्ति पूरी पारदर्शिता से किया जाना सुनिश्चित हो।