एक्सक्लूसिव: उत्तराखंड में 1244 पहुंची मोबाइल कनेक्टिविटी विहीन गांवों की संख्या

उत्तराखंड में 1244 पहुंची मोबाइल कनेक्टिविटी विहीन गांवों की संख्या

देहरादून। एक ओर जहां पहाड़ी क्षेत्रों में मोबाइल कनेक्टिविटी बढ़ाए जाने के लाख दावे किए जाते है। वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड में संचार विहिन गांवों (डॉर्क विलेज) की संख्या पहले के मुकाबले बढ़ गई है।

प्रदेशभर में पूर्व में किसी भी तरह की मोबाइल कनेक्टिविटी विहीन गांवों की संख्या 734 थी, जो अब बढ़कर 1244 तक पहुंच गई है।

दरअसल, राज्य सरकार की एजेंसी ITDA ऐसे गांवों की मैपिंग डार्क विलेज के रूप में करती है। पूर्व में इस एजेंसियों के द्वारा तैयार रिपोर्ट में ऐसे गांवों की संख्या 734 थी, लेकिन बाद में केंद्र सरकार के निर्देश पर BSNL ने ऐसे प्रत्येक गांवों की नए सिरे से मैपिंग की।

साथ ही ITDA ने भी जिला प्रशासन के माध्यम से इस पर विस्तृत रिपोर्ट तलब की है, जिस पर ऐसे गांवों की संख्या अब बढ़कर 1244 तक पहुंच गई है। इसमें दस गांव ऐसे हैं, जहां टावर लगाने के लिए पहुंचना एजेंसियों के लिए मुमकिन नहीं हो पा रहा है।

हालांकि संचार विहिन गांवों में मोबाइल नेटवर्क उपलब्ध कराने के लिए BSNL प्रयास कर रहा है।