सोमवती अमावस्या स्नान: पुलिस प्रशासन अलर्ट, मेला क्षेत्र 39 सेक्टर, 16 जोन और 5 सुपर जोन में विभाजित
रिपोर्ट- वंदना गुप्ता
हरिद्वार। कांवड़ मेले को सकुशल संपन्न कराने के बाद कल पढ़ने वाली सोमवती अमावस्या स्नान पर्व को संपन्न कराना पुलिस और प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती है, क्योंकि सोमवती अमावस्या स्नान पर्व पर देश के कोने-कोने से लाखों की संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार गंगा में आस्था की डुबकी लगाने पहुंचते हैं।
इसी को देखते हुए हरिद्वार पुलिस और प्रशासन द्वारा सुरक्षा के सभी इंतजाम किए गए हैं। पूरे मेला क्षेत्र को 39 सेक्टर 16 जोन और 5 सुपर जोन में विभाजित किया है।
आज ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज सभागार में मेला ड्यूटी में तैनात अधिकारियों और पुलिस बल को जिलाधिकारी और एसएसपी द्वारा ब्रीफ कर स्नान पर्व को सकुशल संपन्न कराने के दिशा निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे का कहना है कि, सोमवती अमावस्या काफी बड़ा स्नान पर्व है। इसी को देखते हुए पूरा मेला क्षेत्र को 39 सेक्टर 16 जोन और 5 सुपर जोन में विभाजित किया गया है।
मेला क्षेत्र में मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती की गई है। हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं को स्नान करने में किसी प्रकार की परेशानी ना हो और सभी सुरक्षित अपने गंतव्य की ओर रवाना हो।
हम श्रद्धालुओं से अपील करते हैं कि, जिस श्रद्धा भाव से वह हरिद्वार आ रहे हैं। पुलिस और प्रशासन उनका स्वागत करता है, मगर अनुशासन में रहकर गंगा स्नान करें। पुलिस और प्रशासन के निर्देशों का पालन करे।
एसएसपी अजय सिंह का कहना है कि, जाम लगने के कारण किसी को भी परेशानी ना हो। श्रद्धालु भी अच्छे से गंगा स्नान कर सके। इसके लिए अलग से पार्किंग की भी व्यवस्था है।
स्नान को सकुशल संपन्न कराने के लिए 12 सो के करीब पुलिस बल की तैनाती पूरे मेला क्षेत्र में की गई है। हरिद्वार के एंट्री प्वाइंट पर बैरियर हटाए गए हैं, जिससे गाड़ियों की लाइने ना लगे। अगर भारी भीड़ आती है तो उसको देखते हुए ट्रैफिक ड्राइवरजन भी किया जाएगा।