मौसम विभाग ने जारी किया मौसम का नया अपडेट। देखें….
Weather Update: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज खुशनुमा बना हुआ है। पर्वतीय जनपदों की ऊंची चोटियों में हल्की बारिश और बर्फबारी के अलावा पहाड़ से मैदान तक धूप खिलने के चलते गर्मी का एहसास शुरु हो चुका है।
मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 15 फरवरी तक राज्य भर में मौसम शुष्क रहेगा यानी बारिश की संभावना नहीं है। वहीं मैदानी इलाकों के लिए कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक, आज 12 फरवरी से लेकर 15 फरवरी तक राज्य के जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। इसके साथ ही 12 से 14 फरवरी तक मैदानी इलाकों में हरिद्वार और उधमसिंह नगर जिलों में कुछ भागों में घना कोहरा छाया रह सकता है। ऐसे में इन जिलों में कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
गौरतलब है कि उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में शुक्रवार को मौसम ने करवट बदली और दोपहर बाद से पर्वतीय जिलों में बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू हुआ। जो कि शनिवार 11 फरवरी को भी जारी रहा इस बीच मसूरी में भी बारिश हुई, देहरादून में दिन भर बादल छाए रहे।
दोपहर बाद चोटियों पर हिमपात और निचले इलाकों में बौछारें पड़ीं। बदरीनाथ और केदारनाथ में चारों ओर बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है। हालांकि, मैदानी इलाकों में तापमान में कोई अंतर नहीं आया है।