गजब कारनामा: कृषि विभाग ने झाड़ियों में फेंकी लाखों रुपये की बर्मी कम्पोस्ट खाद। देखें वीडियो….

कृषि विभाग ने झाड़ियों में फेंकी लाखों रुपये की बर्मी कम्पोस्ट खाद। देखें वीडियो….

रिपोर्ट- इंद्रजीत असवाल
पौड़ी गढ़वाल। कृषि विभाग का एक कारनामा हम आपको पहले भी दिखा चुके हैं। विभाग द्वारा बजंर पड़े पहाड़ो में लाखों रुपए ठिकाने लगाए जा रहे हैं।

आपको बता दें कि, कृषि विभाग के पास करोड़ो रूपये के बजट हर वर्ष आ रहे हैं और विभागीय अधिकारी सरकारी धन को ठिकाने लगाते जा रहे है।

देखें वीडियो:-

आज जो वीडियो हम आपको दिखा रहे हैं, वो द्वारीखाल ब्लॉक के ग्राम कुल्हाड की है, जहाँ पर कृषि विभाग ने लाखों रुपये की नीम खाद झाड़ियों में फेंक रखी है।

कृषि विभाग द्वारीखाल से जब इस मामले में पूछा गया तो उनका कहना है कि, शायद झाड़ियों में कट्टे गिर गए होंगे।

वही जब कृषि अधिकारी पौड़ी से पूछा गया तो उनका कहना था कि, वे मामले को देखेंगे। अब मामला साफ है कि, सरकार के लाखों रुपए ठिकाने लगाने में इन सभी अधिकारियों का हाथ है।