बड़ी खबर: सिंचाई विभाग में जेई बनाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी। मुकदमा दर्ज, जांच शुरू

सिंचाई विभाग में जेई बनाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी। मुकदमा दर्ज, जांच शुरू

हरिद्वार। रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली को ढंडेरी ख्वाजगीपुर निवासी अंकित सैनी ने तहरीर देकर बताया कि, जुलाई 2021 में अजय नौटियाल और विजय नौटियाल से चाट बाजार में मुलाकात में हुई थी। दोनों भाइयों ने शैक्षिक योग्यता के बारे में पूछा था।

जरूरी कागजात और छह लाख की डिमांड की थी।आश्वासन दिया था कि, वह सिंचाई विभाग में जेई के पद पर नौकरी लगवा सकते हैं। कई और युवाओं को भी 2 अगस्त 2021 को उन्होंने चाट बाजार में बुलाया हुआ है।

तय वक्त के मुताबिक अंकित सैनी चाट बाजार पहुंच गया। जहां सैदपुर मंगलौर, टोडा कल्याणपुर, देवबंद, मुलदासपुर उर्फ माजरा, बिलासपुर दूधला सहारनपुर निवासी युवक भी आए हुए थे।

इंटरव्यू के नाम पर एडवांस में डेढ़ लाख रुपये दिए थे। बाकी के साढ़े चार लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किए गए थे। 5 अगस्त 2021 तक आरोपियों को छह लाख का भुगतान कर दिया गया था। आज तक नौकरी नहीं लगी।

इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि, अजय नौटियाल, विजय नौटियाल, रेणु नौटियाल निवासी गांव टीकमपुर कोतवाली लक्सर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।