बड़ी खबर: वन विभाग के इन दो अधिकारियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज। जाने क्यों?….

वन विभाग के इन दो अधिकारियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज। जाने क्यों?….

बहदराबाद। साकिब की शिकायत पर सिडकुल पुलिस ने धौलखंड पूर्वी रेंज चौकी के सेंधल में तैनात वन दरोगा खिलपत सिंह और वन आरक्षी द्वारका प्रसाद के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।

बता दें कि, वर्ष 2009 में हुई मुठभेड़ के मामले में शिकायतकर्ता साकिब पुत्र सुलेमान निवासी हजारा ग्रंट ने आरोप लगाया कि, वन दरोगा खिलपत सिंह और वन आरक्षी द्वारका प्रसाद उसके पिता को पूछताछ के बहाने लेकर गए थे।

जिसके बाद उन्होंने उसके पिता की गोली मारकर हत्या कर दी, और मुठभेड़ दिखाने के लिए गलत साक्ष्यों से केस दर्ज कराया गया।

शिकायतकर्ता ने कहा कि, पुलिस को जांच में मुठभेड़ के सबूत नहीं मिले। जबकि, कोर्ट में दाखिल की गई फाइनल रिपोर्ट में आरोपियों ने उसके पिता को गोली मारने की बात कबूली है।

थाना प्रभारी प्रमोद उनियाल ने बताया कि, मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।