बड़ी खबर: मेडिकल स्टोर संचालक के घर पर छापेमारी। दवाइयों का जखीरा बरामद

मेडिकल स्टोर संचालक के घर पर छापेमारी। दवाइयों का जखीरा बरामद

रिपोर्ट- वंदना गुप्ता
हरिद्वार में ड्रग्स इंस्पेक्टर अनिता भारती एफडीए विजिलेंस से एस आई जगदीश राठौड़ी और सिडकुल पुलिस के सब इंस्पेक्टर अर्जुन सिंह की संयुक्त टीम द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है।

टीम ने भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाइयों का जखीरा सिडकुल क्षेत्र के रावली महदूद स्थित पाल मेडिकल स्टोर संचालक कुलदीप पाल के मकान से बरामद किया है।

ड्रग्स इंस्पेक्टर अनिता भारती का कहना है कि, रावली महदूद में स्थित पाल मेडिकल की लगातार शिकायतें मिल रही थी मेरे द्वारा कई बार मेडिकल का निरीक्षण किया मगर वहां पर कुछ बरामद नहीं हुआ।

हमें सूचना मिली कि, मेडिकल संचालक अपने घर से प्रतिबंधित दवाइयों का व्यापार कर रहा है आज यहां पर छापेमारी की कार्रवाई की गई तो भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाइयां बरामद हुई है इसमें संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

इनका कहना है कि, मेडिकल संचालक पर ना तो दवाई बेचने का लाइसेंस है और ना ही घर से दवाइयां बेची जा सकती है। हमारे द्वारा सभी दवाइयों को जप्त कर लिया गया है और पूछताछ जारी है कि, यह दवाइयां कहां से लाकर बेची जा रही थी।