उत्तराखंड के कई जिलों में होगा चीनी मिलों का होगा शुभारंभ: मंत्री बहुगुणा

उत्तराखंड के कई जिलों में होगा चीनी मिलों का होगा शुभारंभ

रिपोर्ट- वंदना गुप्ता
हरिद्वार। उत्तराखंड सरकार गन्ना किसानों की परेशानियों को दूर करने के लिए लगातार कार्य कर रही है। सरकार द्वारा गन्ना मूल्य में भी बढ़ोतरी की गई है। साथ ही मिलो पर बकाया राशि का भुगतान भी जल्द से जल्द किसानों को पूरा मिल सके।

इसकी भी रूपरेखा तैयार की है, तो वहीं राज्य में कई चीनी मिलो का शुभारंभ भी राज्य सरकार जल्द करने जा रही है।

कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा का कहना है कि, राज्य में कई जिलों में चीनी मिलों का उद्घाटन किया जा रहा है। हरिद्वार जिले में कई प्राइवेट मिलो ने अपना कार्य करना शुरू कर दिया है। गन्ने की व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाया जा रहा है, जिससे किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो।

गन्ने के रेट को लेकर मेरे द्वारा मुख्यमंत्री से वार्ता की जाएगी और जो कैबिनेट में फैसला होगा, उसको लागू किया जाएगा। सभी मिलों को हमारे द्वारा निर्देशित किया गया है कि, किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो। मुझे उम्मीद है कि, इस बार गन्ना किसानों को काफी अच्छा मुनाफा होगा।