युवक के लिए देवदूत बनी पुलिस। ऐसे बचाई जान
बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर श्रीनगर माल ढेया के समीप एक कार अनियंत्रित होकर लगभग 60 मीटर नीचे अलकनंदा नदी में जा गिरी। जिसकी सूचना पर एसडीआरएफ ने सर्च अभियान चलाया।
देखें वीडियो :-
मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार देर शाम को एक युवक शोरूम से अपने घर ऐठाना की ओर निकला था। इसी दौरान श्रीनगर माल ढेया के समीप अचानक वाहन अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में जा गिरी। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने मौके पर श्रीनगर पुलिस को दी।सूचना प्राप्त होते ही श्रीनगर से पुलिस व एसडीआरएफ के जवान घटना स्थल पर पहुंचें, और रेस्क्यू अभियान चलाया। वहीं अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू अभियान में एसडीआरएफ को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।एसडीआरएफ के मुताबिक करीब 45 मिनट तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद वाहन चालक को सुरक्षित अलकनंदा नदी से बाहर निकाला गया।
पुलिस ने बताया कि वाहन चालक निकट के ही एक गाड़ी शोरूम में कार्य करता था और अपने घर ऐठाना की ओर जा रहा था, तभी इसी दौरान यह बड़ा हादसा हो गया।
पुलिस टीम
- श्याम दत्त नौटियाल क्षेत्राधिकारी श्रीनगर
- INS हरिओम राज चौहान
- SSI संतोष पैथवाल
- SI रणवीर रमोला
- एसडीआरएफ टीम
- आपदा राहत दल श्रीनगर
- का० सलमान
- का० भगत दास