बिग ब्रेकिंग: विभिन्न जिलों में भारी बरसात का रेड अलर्ट जारी। सतर्कता बरतने के निर्देश

विभिन्न जिलों में भारी बरसात का रेड अलर्ट जारी। सतर्कता बरतने के निर्देश

देहरादून। उत्तराखंड में अभी-अभी मौसम विभाग ने 7 अक्टूबर तक मौसम की चेतावनी का अलर्ट जारी किया गया है। जिसमें 6 अक्टूबर को ऑरेंज तो 7 अक्टूबर को रेड अलर्ट जारी किया गया है। यानी मानसून सीजन समाप्त होने से पहले भारी बरसात का सामना करना होगा।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 7 अक्टूबर को कुमाऊं मंडल के जनपदों में तथा उनसे लगे हुए गढ़वाल मंडल के जनपदों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।

इसके साथ ही कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना बताई गई है। इसके अलावा रुद्रप्रयाग, टिहरी, उत्तरकाशी में भी भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन व चट्टान गिरने की घटनाएं हो सकती है। सड़कों में अवरोध आ सकता है तथा कहीं-कहीं नालो व नदियों में अति प्रवाह की भी पूर्वानुमान लगाया गया है।

तथा कच्चे असुरक्षित मकानों को भी नुकसान हो सकता है लिहाजा प्रशासन को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।