गुड़ न्यूज़: कर्मचारी पेंशन योजना के पेंशनर अब डिजिटल रूप में जमा कर सकेंगे अपना जीवन प्रमाण पत्र। जाने कैसे?….

कर्मचारी पेंशन योजना के पेंशनर अब डिजिटल रूप में जमा कर सकेंगे अपना जीवन प्रमाण पत्र। जाने कैसे?….

हल्द्वानी। 25 हजार पेंशनरों के लिए अच्छी खबर है कि, कर्मचारी पेंशन योजना के पेंशनर अपना जीवन प्रमाण पत्र अब डिजिटल रूप में जमा कर पाएंगे।

अब उन्हें EPFO के कार्यालय में चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के इस फैसले से कुमाऊं के 25 हजार पेंशनरों को फायदा होगा।

जानकारी के मुताबिक उमंग ऐप पर भी यह सुविधा उपलब्ध है कि, पेंशनर अपना डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं।

साथ ही नए विकल्प के तौर पर पेंशन भोगी अपने घर के पास जन सेवा केंद्र अपने पीपीओ नंबर, आधार कार्ड, बैंक खाता तथा आधार लिंक मोबाइल नंबर के जरिए प्रमाण पत्र जमा कर सकेंगे। जब भी प्रमाण पत्र जमा करेंगे, वह उस तारीख से एक वर्ष के लिए वैध होगा।