बड़ी खबर: यहां सार्वजनिक रूप से नमाज पढ़ने के मामले में पुलिस की बड़ी कार्यवाही। 8 लोग गिरफ्तार

यहां सार्वजनिक रूप से नमाज पढ़ने के मामले में पुलिस की बड़ी कार्यवाही। 8 लोग गिरफ्तार

रिपोर्ट- वंदना गुप्ता
धर्मनगरी हरिद्वार में सार्वजनिक रूप से नमाज पढ़ने का मामला सामने आया है। जिला मुख्यालय के पास स्थित पॉश कॉलोनी शिवालिकनगर के पीठ बाजार में 08 लोगो के द्वारा सार्वजनिक रूप से नमाज पढ़ने की सूचना पर पुलिस मौके पर पंहुची थी।

रानीपुर कोतवाली पुलिस ने नमाज पढ़ने वाले सभी 08 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किये गए लोगों में निज़ाम 22 वर्ष, नसीम 52 वर्ष, सज्जाद अहमद 50 वर्ष, मुरसलीन 38 वर्ष, अशरफ 45 वर्ष, असगर 37 वर्ष, मुस्तफा 35 वर्ष और इकराम 47 वर्ष को सीआरपीसी की धारा 151 के तहत एसडीएम की कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें चेतावनी के बाद जमानत देकर छोड़ दिया गया।

सार्वजनिक स्थान पर नमाज पढ़ने के मामले में पुलिस ने साफ कह दिया है कि, सार्वजनिक स्थानों पर खुले में नमाज नहीं पढ़ी जा सकती है। पुलिस क्षेत्रधिकारी सदर निहारिका सेमवाल का कहना है कि, पीठ बाजार में कुछ लोगों ने खुले में नामज पड़ी तो वहां अन्य लोगों ने उन्हें इसकी सूचना दी थी, जिस पर कार्रवाई क़रते हुए 8 लोगों के खिलाफ धारा 151 के तहत कार्रवाई क़रते हुए उन्हें गिरफ्तार किया गया।