Weather Alert: उत्तराखंड के इन जिलों में भारी बारिश की संभावना। येलो अलर्ट जारी

उत्तराखंड के इन जिलों में भारी बारिश की संभावना। येलो अलर्ट जारी

उत्तराखंड में बीते दिनों से मानसून की शुरुआत शुरू हो चुकी है, ऐसे में बारिश का कहर पहाड़ों पर जमकर बरस रहा है। कहीं जगहों पर बारिश से रोड टूट कर बिखर गई तो कहीं जगहों पर लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी को देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। साथ ही सावधान रहने की भी सलाह दी गई है।

मौसम विभाग की मानें तो आज 3 जुलाई को देहरादून, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर जनपद में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। जिसको लेकर मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी कर दिया गया है।

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार 4 जुलाई को राज्य के कुछ पर्वतीय एवं मैदानी क्षेत्रों में मध्यम सी बारिश की संभावना जताई गई है।

जबकि 5 और 6 जुलाई को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत जनपदों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावनाएं जताई गई है तथा सतर्क रहने की सलाह भी दी गई है।

वहीं 7 जुलाई को उत्तराखंड राज्य के पिथौरागढ़, बागेश्वर तथा नैनीताल जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।

उत्तराखंड राज्य के देहरादून, टिहरी, पौड़ी तथा चम्पावत जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है।