ओवररेटिंग की शिकायतों पर सख्त हुए जिलाधिकारी। दुकानों पर करवाये ‘यहाँ पर ओवर रेटिंग नहीं की जाती है’ के बैनर चस्पा

ओवररेटिंग की शिकायतों पर सख्त हुए जिलाधिकारी। दुकानों पर करवाये ‘यहाँ पर ओवर रेटिंग नहीं की जाती है’ के बैनर चस्पा

देहरादून। जिलाधिकारी डाॅ आर राजेश कुमार ने जनता द्वारा बार-बार शराब की ओवर रेटिंग की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए जिला आबकारी अधिकारी को जनपद के अवस्थित शराब की दुकानों में ” यहाँ पर ओवर रेटिंग नहीं की जाती है,” की बैनर लगाने के निर्देश दिए।

जिसके तहत आज जिला आबकारी अधिकारी ने शहर के 10 दुकानों पर फ्लैक्स/बेनर लगा दिया। साथ ही जिलाधिकारी ने जिला आबकारी अधिकारी को आदेशित किया कि, जो मदिरा की दुकान बैनर नहीं लगाएगी अथवा हटाएगी उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाए।

कहा कि, जनता द्वारा बार-बार आ रही शिकायत को गंभीरता से लेते हुए समस्त दुकानों पर “यहां पर ओवर रेटिंग नहीं की जाती है” की फ्लेक्स लगाना सुनिश्चित करें।

जिन मदिरा की दुकानों में उक्त फ्लेक्स/बैनर लगा नहीं
होगा उनके विरुद्ध कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही नियमित अभियान चलाकर औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए है।

कहा कि, दुकानों पर अनिवार्यत: रेट लिस्ट भी चस्पा होनी चाहिए। जिलाधिकारी के निर्देशो के अनुपालन में जिला आबकारी अधिकारी द्वारा जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में शराब की दुकानों पर “यहाँ पर ओवर रेटिंग नहीं की जाती है” की फ्लैक्स चस्पा करना शुरू कर दिया। जबकि आबकारी विभाग द्वारा औचक निरीक्षण भी किया जा रहा है।